पटना, 22 जुलाई . बिहार चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस संदर्भ में Tuesday को पटना में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में कोर कमेटी की मीटिंग हुई. दिलीप जायसवाल ने सरकार के किए कामों को लेकर जनता के बीच जाने की बात कही.
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक समाप्त होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “कोर कमेटी ने आज चार महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी राय रखी, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा चुनाव की तैयारी से जुड़ा हुआ है. 15 अगस्त के बाद पूरे बिहार में पार्टी के नेता एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. वहीं, 8 अगस्त को माता सीता के मंदिर का शिलान्यास गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा.”
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार ने प्रगति के मामले में ऐतिहासिक लकीर खींचने का काम किया है. विपक्ष लगातार भ्रामक प्रचार-प्रसार करने में जुटा हुआ है. हम अपने काम को लेकर जनता के बीच जाएंगे और उसे लोगों को बताएंगे. हम यह भी बताएंगे कि विपक्ष किस तरह भ्रांतियां फैला रहा है.
दिलीप जायसवाल ने बैठक की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “संगठनात्मक मजबूती की दिशा में सार्थक संवाद! आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेन्द्र एवं संगठन महामंत्री भिखुभाई दलसानिया की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मिलित हुआ. बैठक के दौरान संगठन के आगामी कार्य योजना, विस्तार और जनसंपर्क की रणनीति को लेकर व्यापक चर्चा हुई. बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी, सह क्षेत्रीय प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री समेत संगठन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. यह संवाद संगठनात्मक सशक्तीकरण की दिशा में एक अहम कदम सिद्ध होगा. संगठन की जड़ें जितनी मजबूत होंगी, जनसेवा उतनी ही प्रभावी होगी.”
एक अन्य पोस्ट में जायसवाल ने बैठक के दौरान संगठनात्मक मजबूती, आगामी राजनीतिक रणनीतियों एवं जनहित से जुड़े विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श होने की बात कही.
–
एससीएच/एबीएम
The post सरकार के किए कामों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे : दिलीप जायसवाल appeared first on indias news.
You may also like
INDIA: देश का राष्ट्रपति किसे सौंपता हैं अपना त्याग पत्र? क्या जानते हैं आप भी इससे जुड़ा नियम
रात में मुंह सूखता है? जानिए ये 6 बीमारियों का संकेत हो सकता है – नजरअंदाज न करें
पत्नी झगड़ा करके मायके चली गई तो बौखलाया पति, रात में शराब पीकर पहुंचा घर और सगी बेटी से बना लिया संबंधˏ
सुबह उठते ही जीभ पर सफेद परत दिखती है? जानिए इससे जुड़ी 5 गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं
ओडिशा: भुवनेश्वर में बीएमसी इंजीनियर के ठिकानों पर विजिलेंस के छापे पड़े