धमतरी, 30 सितंबर . केंद्र Government कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इन्हीं में से एक ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’है. इस योजना का उद्देश्य नागरिकों को सस्ती और स्थायी ऊर्जा मुहैय्या कराना है. धमतरी जिले में इस योजना का लाभ लेकर लोग भारी भरकम बिजली बिल से राहत पा रहे है.
इस योजना का लाभ लेने से लोकेश कुमार साहू का बिजली का बिल शून्य हो गया है. वह आर्थिक रूप से सशक्त बन रहे हैं. ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ से जुड़कर उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है. इस बदलाव के लिए उन्होंने पीएम मोदी का तहे दिल से धन्यवाद किया.
दरअसल ऊर्जा संरक्षण और आत्मनिर्भरता की दिशा में केंद्र और राज्य Government द्वारा चलाई जा रही Prime Minister सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना नागरिकों के लिए एक वरदान साबित हो रही है. इस योजना ने न केवल लोगों को महंगे बिजली बिल से मुक्ति दिलाई है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
हितग्राही लोकेश कुमार साहू ने से खास बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने दो किलोवॉट का पैनल अपने घर के छत में लगवाया है, इससे अब बिजली बिल में राहत मिली है,बिल अब जीरो आ रहा है. इसके लिए केंद्र Government से 60 हजार और राज्य Government से 30 हजार रुपए की सब्सिडी मिली है. इस आर्थिक सहयोग के कारण उन्हें काफी राहत मिली है.
लोकेश कुमार साहू ने बताया कि पहले सोलर पैनल नहीं होने से उनका मासिक बिजली बिल एक हजार से 1200 रुपए तक आता था, लेकिन अब उनका बिल पूरी तरह से शून्य हो गया है. इतना ही नहीं संयंत्र से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली नेट मीटरिंग के माध्यम से ग्रिड में भी भेजी जा रही है. इससे उन्हें अतिरिक्त आय की संभावना बनी हुई है. इसके लिए उन्होंने Prime Minister Narendra Modi को धन्यवाद दिया है.
–
एएसएच/
You may also like
शुद्ध शाकाहारी हैं ये एक्ट्रेस अंडे तक` को भी नहीं लगाती हैं हाथ लिस्ट में है नाम कई
भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज छन्नूलाल मिश्र का निधन
कीर्ति सुरेश: 'कल्कि 2898AD' में दीपिका की जगह लेने वाली नई अभिनेत्री
ये वो दवाई है जिसे दिन में` सिर्फ़ 4 चम्मच लेने से ही कैंसर होगा खत्म.. जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें ताकि किसी की जिन्दगी बच सके
बिहार में 6,000 'विदेशियों' का फाइनल वोटर लिस्ट में नाम कटा, पुरुषों के मुकाबले ज्यादा हटे महिलाओं के नाम