सीतामढ़ी/छपरा, 2 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के लिए प्रचार कर रहे Samajwadi Party के राष्ट्रीय प्रमुख अखिलेश यादव ने Sunday को सराय रंजन, सीतामढ़ी और छपरा में ताबड़तोड़ जनसभाएं कीं. उन्होंने सराय रंजन से राजद प्रत्याशी अरविंद साहनी, सीतामढ़ी से सुनील कुशवाहा और छपरा से खेसारी लाल यादव के समर्थन में वोट करने की अपील की.
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि Government ने बिहार को केवल गरीबी, बेरोजगारी और पलायन का दर्द दिया है. उन्होंने कहा, “केंद्र में भाजपा 11 साल से और बिहार में Chief Minister 20 साल से हैं, फिर भी युवाओं को नौकरी नहीं मिली. इस बार जनता हिसाब लेगी.”
उन्होंने कहा कि अब जनता Government को बाहर का रास्ता दिखाने वाली है. छपरा में खेसारी लाल यादव के समर्थन में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि छपरा के लोग इस बार छप्पर फाड़ कर खेसारी को जिताएंगे. तेजस्वी यादव Chief Minister बनेंगे और नौजवानों को नौकरी, माताओं-बहनों को 2500 रुपए महीना, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 500 रुपए में सिलेंडर देंगे.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा झूठ बोलने और धोखा देने वाली पार्टी है. हर चुनाव में वादे बदलते हैं, लेकिन जनता अब उनके छलावे में नहीं आने वाली है. भीड़ से मिले अभूतपूर्व समर्थन पर अखिलेश ने कहा कि जब तेजस्वी बिहार में सड़कें बनाएंगे तो सपा यूपी में आगरा-Lucknow एक्सप्रेस-वे जैसी सड़कें जोड़ेगी. हम छपरा को Lucknow से जोड़ेंगे और तेजस्वी यादव Patna से. मिलकर यूपी-बिहार को दिल्ली से जोड़ेंगे.
–
विकेटी/डीकेपी
You may also like

दिल्ली से कार चुराई, गाजियाबाद की सोसायटी की पार्किंग में खड़ी करके भाग गए चोर, सिक्यॉरिटी को भनक नहीं लगी

Women's World Cup 2025: फाइनल में तूफानी पारी खेलकर शेफाली वर्मा ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

शाहरुख खान ने 'किंग' में ब्रैड पिट के 'F1' लुक को किया कॉपी? निशाने पर आए SRK तो फैंस ने दिखाई असलियत

टॉप 5 गेंदबाज जिन्होंने ICC Womens World Cup 2025 में लिए सबसे ज्यादा विकेट,भारत की 2 खिलाड़ी शामिल

इंडिपेंडेंट फिल्मों को दर्शकों तक पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती: किरण राव




