Next Story
Newszop

विहिप ने जमशेदपुर के दलमा शिव मंदिर में टिकट के नाम पर अवैध वसूली का लगाया आरोप

Send Push

जमशेदपुर, 15 जुलाई . जमशेदपुर के पास दलमा पहाड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सावन महीने में श्रद्धालुओं से टिकट और वाहन पार्किंग शुल्क वसूली पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने विरोध जताया है. इस मामले में विहिप ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल शुल्क वसूली बंद कराने की मांग की है.

विहिप जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि सावन के महीने में भक्त अपनी आस्था और श्रद्धा से भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने आते हैं. ऐसे में टिकट और पार्किंग शुल्क वसूलना आस्था पर कर लगाने जैसा है, जो गलत परंपरा है. उन्होंने इसे जजिया कर जैसा बताते हुए कहा कि विहिप इसका विरोध कर रही है और जल्द ही आंदोलन कर इस नियम को वापस करवाया जाएगा.

वहीं, इस मामले में जिले की डीएफओ सबा आलम ने स्पष्ट किया कि यह मंदिर दलमा वन्यजीव अभयारण्य के इलाके में स्थित है. यह शुल्क State government के निर्देश पर वर्षों से लिया जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह शुल्क उपयोग में लाया जाता है.

उन्होंने कहा कि इस बार State government के निर्देश पर शुल्क में छूट भी दी गई है, जो पूरे सावन महीने लागू रहेगी. डीएफओ ने बताया कि शुल्क के अनुरूप श्रद्धालुओं को पार्किंग, सफाई और सुरक्षा जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं. उन्होंने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह व्यवस्था मंदिर परिसर में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए आवश्यक है.

एसएनपी/एएस

The post विहिप ने जमशेदपुर के दलमा शिव मंदिर में टिकट के नाम पर अवैध वसूली का लगाया आरोप first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now