शारजाह, 3 अक्टूबर . एशिया कप 2025 में खराब प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. Friday को शारजाह में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराया. बांग्लादेश ने पहला टी20 चार विकेट से जीता था.
Friday को खेले गए मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 5 विकेट पर 147 रन बनाए थे. इब्राहिम जादरान ने 38 और विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 30 रन बनाए. सेदिकुल्लाह अटल ने 23 रन बनाए. नबी 12 गेंद पर 20 और अजमतुल्लाह ओमरजाई 17 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
148 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी बांग्लादेश ने 19.1 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीता. बांग्लादेश के लिए कप्तान जाकिर अली ने 32, शमीम हुसैन ने 33 और नुरुल हसन ने 31 रन की पारी खेली. इन तीन पारियों की बदौलत 24 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी बांग्लादेश ने आसानी से मैच जीत लिया.
अफगानिस्तान के लिए अजमातुल्लाह ओमरजाई ने 3.1 ओवर में 23 रन देकर 4 और कप्तान राशिद खान ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए. इन दोनों का प्रयास अफगानिस्तान की जीत के लिए काफी नहीं रहा और टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.
बांग्लादेश सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुका है. आखिरी मैच पांच अक्टूबर को खेला जाएगा.
अफगानिस्तान का एशिया कप 2025 में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. वनडे विश्व कप 2023 और टी20 विश्व कप 2024 में बड़ी-बड़ी टीमों को हराने वाली अफगानिस्तान एशिया कप 2025 के सुपर 4 में नहीं पहुंच सकी थी. टूर्नामेंट की शुरुआत में अफगानिस्तान को फाइनल का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ-साथ क्षेत्ररक्षण में लचर प्रदर्शन की वजह से टीम सुपर 4 में भी जगह नहीं बना सकी. बांग्लादेश सीरीज अफगानिस्तान के लिए वापसी के मौके की तरह थी. टीम इसमें सफल नहीं रही.
—
पीएके
You may also like
कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! ड्रेस भत्ते में हुआ ये बदलाव, जानें पूरी डिटेल
ट्रेन में फंसाई दुल्हन, 1 लाख में` किया सौदा और… बनारस में दूल्हे के साथ मिलकर अल्ताफ कर गया कांड
Free Scooty Yojana 2025: क्या आप भी पा सकते हैं मुफ्त स्कूटी? अभी चेक करें अपनी पात्रता!
Swift, Baleno से लेकर Ertiga, Fronx तक, गाडियों की डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने बढ़ाया प्रोडक्शन
संडे ऑन साइकिल : विश्व शिक्षक दिवस पर खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने दिया फिटनेस का संदेश