Patna, 15 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव के शंखनाद के साथ ही Political दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. Political दल अपने उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों के नामों का ऐलान कर रहे हैं.
इस क्रम में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बांका जिले की कटोरिया विधानसभा सीट से सलोमी मुर्मू को अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है.
Patna में पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उन्हें चुनाव चिन्ह सौंपा.
उम्मीदवार घोषित होने के बाद सलोमी मुर्मू ने कहा कि कटोरिया ही नहीं, पूरे बिहार की जनता बदलाव चाहती है. वे विकास और सम्मान की राजनीति को गांव-गांव पहुंचाएंगी.
सलोमी ने कहा कि जनता अब परंपरागत पार्टियों के खोखले वादों से तंग आ चुकी है और जन सुराज को एक उम्मीद के तौर पर देख रही है.
उन्होंने भरोसा जताया कि जनता के समर्थन से चुनाव जीतकर प्रशांत किशोर के विचारों को आगे बढ़ाएंगी. प्रेस वार्ता में अनिल गौतम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने सलोमी को शुभकामनाएं दीं और कटोरिया में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दोहराया.
वहीं, पार्टी ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र से डॉ. संतोष सिंह को प्रत्याशी बनाया है. उन्हें भी Wednesday को पार्टी सिंबल दिया गया. वह जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ हैं. इसके अलावा डॉ. संतोष सिंह ने भागलपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है.
भाजपा ने तारापुर से उप Chief Minister सम्राट चौधरी को चुनावी समर में उतारा है. ऐसे में तारापुर का मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है. इससे पहले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी को चुनाव लड़ने को लेकर चुनौती दी थी.
वहीं, प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है. फिलहाल वे पार्टी में इसी भूमिका में रहेंगे, जिसे अभी निभा रहे हैं.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
सुलतानपुर में मंगतेतर ने पीटा, फिर तालाब में फेका, मौत
सालाना जलसे में झारखंड के मौलानाओं ने बांधा समां
नजर हटते ही उबलकर गैस पर गिर जाता है दूध…` तो नोट कर लें ये किचन हैक्स फिर नहीं गिरेगा बाहर
सरकार चेक करेगी कैसी है आपकी इंग्लिश, वर्क वीजा के लिए UK का नया प्लान
वेक्टर एक्स बना आईएसबीए वीमेंस ब्लाइंड फुटबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 का आधिकारिक एथलीट किट पार्टनर