New Delhi, 30 अक्टूबर . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12वीं आसियान रक्षा मंत्री बैठक-प्लस (एडीएमएम-प्लस) में शामिल होने के लिए Thursday को मलेशिया के कुआलालंपुर के लिए रवाना होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक नवंबर को इस बैठक में हिस्सा लेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने social media के जरिए जानकारी देते हुए कहा, “आज 30 अक्टूबर को मैं New Delhi से मलेशिया के कुआलालंपुर के लिए प्रस्थान करूंगा. मैं इस वर्ष की आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस (एडीएमएम-प्लस) में भाग लूंगा, जो 1 नवंबर को मलेशिया में आयोजित हो रही है.”
रक्षा मंत्री ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “मैं ‘एडीएमएम-प्लस के 15 साल पर चिंतन और आगे की राह तैयार करना’ विषय पर आयोजित मंच को संबोधित करूंगा.”
उन्होंने यह भी बताया कि एडीएमएम-प्लस के दौरान मलेशिया की अध्यक्षता में 31 अक्टूबर को आसियान-India रक्षा मंत्रियों की दूसरी अनौपचारिक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी आसियान सदस्य देशों के रक्षा मंत्री भाग लेंगे. इस बैठक का उद्देश्य आसियान सदस्य देशों और India के बीच रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करना व ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ को आगे बढ़ाना है.
दो दिवसीय यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एडीएमएम-प्लस देशों के अपने समकक्षों व मलेशिया के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है. रक्षा मंत्री ने लिखा, “मैं भाग लेने वाले एडीएमएम-प्लस देशों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में अधिक सहयोग पर, साथ ही मलेशिया के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं.”
बता दें कि एडीएमएम, आसियान (दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ) का सर्वोच्च रक्षा परामर्शदात्री और सहयोगात्मक संगठन है. एडीएमएम-प्लस, आसियान देशों (ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, तिमोर-लेस्ते और वियतनाम) और इसके आठ संवाद साझेदारों (भारत, अमेरिका, चीन, रूस, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड) के लिए सुरक्षा और रक्षा सहयोग को मजबूत करने का एक मंच है.
India 1992 में आसियान का वार्ता साझेदार बना और इसका पहला एडीएमएम-प्लस 12 अक्टूबर, 2010 को वियतनाम के हनोई में आयोजित किया गया था. 2017 से, एडीएमएम-प्लस का आयोजन आसियान और प्लस देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष किया जाता है.
एडीएमएम-प्लस के तहत, India 2024-2027 चक्र के लिए मलेशिया के साथ आतंकवाद निरोध पर विशेषज्ञ कार्य समूह का सह-अध्यक्ष है. आसियान-India समुद्री अभ्यास का दूसरा संस्करण भी 2026 में निर्धारित है.
–
डीसीएच/
You may also like
 - बाल बाल बच गईं एक्ट्रेस रुचिता जाधव, किडनैपर रोहित आर्य इन्हें भी बनाना चाहता था बंधक! सामने आई वॉट्सऐप चैट
 - सरकारी अस्पताल हुए बीमार, मुफ्त दवा के लिए भटक रहे तीमारदार: सौरभ भारद्वाज
 - भारत का राजकोषीय घाटा अप्रैल-सितंबर अवधि में पूरे वर्ष के लक्ष्य का 36.5 प्रतिशत रहा
 - AUS vs IND 2025: जसप्रीत बुमराह की आग उगलती यॉर्कर ने मैथ्यू शार्ट को किया चारो खाने चित, देखें वायरल वीडियो
 - रक्त को शुद्ध करने समेत कई औषधि गुणों से भरपूर कचनार के फूल, कई समस्याओं से दिलाता है निजात




