Next Story
Newszop

नूंह में भव्य श्रद्धा के साथ निकली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा, प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Send Push

नूंह, 14 जुलाई . हरियाणा के नूंह जिले में Monday को ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा श्रद्धा, जोश और प्रशासनिक सतर्कता के साथ संपन्न हुई. देश के विभिन्न हिस्सों से आए साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने इस पवित्र अवसर पर मंदिरों में जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया.

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने मंदिर परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस बार उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा सहित देश के कई हिस्सों से संत-महात्मा नल्हड़ मंदिर पहुंचे. उन्होंने कहा कि जलाभिषेक यात्रा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली थीं. यात्रा मार्ग पर लगभग 60 से अधिक स्थानों पर सभी धर्मों के लोगों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया. श्रद्धालुओं की सुविधा और मार्गदर्शन के लिए पहली बार 100 से अधिक वालंटियर्स तैनात किए गए.

मीणा ने कहा कि सभी प्रमुख मंदिरों और संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन और वीडियो कैमरों से निगरानी की जा रही है. यात्रा मार्ग पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. हाल ही में तावडू में मजार को लेकर हुई एक घटना पर उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है और प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाए हैं.

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल प्रशासनिक स्तर से दी जा रही आधिकारिक सूचनाओं पर विश्वास करें.

ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के संयोजक नाथूराम गुर्जर ने कहा कि इस बार यात्रा हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में निकाली गई, जिससे समाज में सद्भावना का संदेश गया.

हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल, किरा गौशाला के संयोजक योगेश शर्मा हिलालपुरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू और पूर्व मंत्री संजय सिंह ने भी यात्रा में भाग लिया और प्रशासनिक इंतजामों की सराहना की.

डीएससी/पीएसके

The post नूंह में भव्य श्रद्धा के साथ निकली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा, प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now