New Delhi, 28 अक्टूबर . BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने एमसीडी की 12 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि पिछले 7-8 महीनों में दिल्ली Government द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम दिल्ली की सभी 12 सीटें भारी बहुमत से जीतेंगे.
खंडेलवाल ने कहा कि हमारी पार्टी और हमारी Government जिम्मेदारी समझती है. इसीलिए आज दिल्ली में सभी मंत्री, सभी सांसद और पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी सफाई में लगे हुए हैं. छठ पूजा के बाद जरूरी सफाई पूरी करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि छठी मइया ने इस बार केवल श्रद्धा नहीं, बल्कि समृद्धि का भी आशीर्वाद दिया. देशभर में 50,000 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार हुआ है, जबकि सिर्फ बिहार में 15,000 करोड़ रुपए के सामान की बिक्री हुई. यह केवल आस्था का उत्सव नहीं, यह India की लोक संस्कृति और स्थानीय अर्थव्यवस्था की ताकत का प्रतीक है. हर दीप, हर अर्घ्य, और हर घाट ने इस बार आत्मनिर्भर India की कहानी लिखी है.
इससे पहले तेजस्वी यादव के वक्फ कानून संबंधी बयान पर BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि या तो तेजस्वी यादव को कानून की जानकारी नहीं है या फिर वे खुद को जरूरत से ज्यादा समझदार समझते हैं. भारतीय संसद द्वारा पारित कोई भी कानून देश का कानून होता है और उसका पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य और जिम्मेदारी है.
वक्फ कानून संसद द्वारा एक उचित प्रक्रिया के तहत पारित किया गया था, President ने इस पर हस्ताक्षर किए हैं और अब यह देश का कानून है. तेजस्वी यादव किसे बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं? क्या उनके पास संसद द्वारा पारित कानून को मानने से इनकार करने की शक्ति है?
औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर करने पर BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि देश छत्रपति संभाजी राव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता है. औरंगाबाद कभी एक सच्चा नाम नहीं था. इसे मुगल आक्रांताओं ने जबरन थोपा था.
दुर्भाग्य से, पिछली Governmentों ने भी मुगलों जैसा ही व्यवहार किया. अब औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी राव करके उन लोगों को उचित सम्मान दिया गया है जिन्होंने हमेशा India के गौरव के लिए संघर्ष किया.
–
एमएस/वीसी
You may also like

बड़ेˈ भाई की शादी में छोटे भाई की खुल गई किस्मत और दूल्हा पहुंचा जेल और छोटे ने ले लिए 7 फेरे﹒

कालेˈ और जहरीले सांप के बराबर होते हैं ऐसे व्यक्ति, इनसे दूर रहेंगे तो होगा फायदा ही फायदा﹒

शरीरˈ में जाते ही तूफान मचा सकते हैं कटहल के बीज, करते हैं ये बड़ा नुकसान﹒

न्यूक्लियरˈ बम हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.﹒

महेंद्र सिंह धोनी: अरबों की दौलत के बावजूद सादगी का प्रतीक




