मेरठ, 18 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां एक मकान की छत गिरने से मासूम बच्ची और उसकी मां की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं.
मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर का है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम तेज आंधी और बारिश के कारण अचानक मकान की छत भरभराकर गिर गई. घर में मौजूद कई सदस्य मलबे में दब गए.
इस हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस और रेस्क्यू टीम को दी, जिसके बाद मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद परिवार के सदस्यों को मलबा हटाकर बाहर निकाला गया और उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची और मां को मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि जिस घर में यह हादसा हुआ है, उसके बराबर में एक मकान में निर्माण कार्य चल रहा था. फिलहाल हादसे में घायल हुए तीन अन्य लोगों का इलाज चल रहा है.
बता दें कि बीते साल 15 सितंबर को मेरठ में तीन मंजिला इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई थी.
मेरठ के जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने बताया था कि मृतकों में एक पुरुष, तीन महिलाएं और छह बच्चे शामिल थे. मेरठ की जाकिर कॉलोनी में स्थित अचानक तीन मंजिला इमारत ढह गई थी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया गया और 10 लोगों के शवों को बरामद किया गया था.
अधिकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त मकान में 15 लोग मौजूद थे, जिनमें से तीन लोगों को पहले ही सुरक्षित बाहर निकाला गया था, लेकिन 12 लोग मलबे में फंस गए थे.
इसके अलावा, बीते साल 7 सितंबर को लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में तीन मंजिला इमारत गिर गई थी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी और 28 अन्य घायल हो गए थे.
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
हिंदू नामों का सहारा लेकर मुस्लिम चला रहे थे होटल, GSRTC ने पकड़ा तो हो गया बवाल ⑅
भारतीय टीम से हटाए जाने के बाद अभिषेक नायर फिर से केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हुए
सुहागरात के दिन पत्नी को देख पति के उड़ गए होश, ससुर को फोन कर कहा- तुम्हारी बेटी▫ ⑅
मौलाना शहाबुद्दीन ने बाबा बागेश्वर को दी चेतावनी, कहा- उनका दिमाग खुल जाएगा… ये क्या बोल गए मौलवी! ⑅
तांत्रिक ने महिला से किया दुष्कर्म, तीन माह के बीमार बेटे की कराने गई थी झाड़-फूंक ⑅