पटना, 26 जुलाई . Chief Minister नीतीश कुमार ने Saturday को सीतामढ़ी जिला अंतर्गत पुनौरा धाम में स्थित श्री जानकी जन्मभूमि मंदिर परिक्षेत्र के लिए स्वीकृत समग्र विकास योजना का स्थल भ्रमण कर जायजा लिया. इस दौरान Chief Minister ने मां सीता उर्विजा कुंड (मां जानकी की प्रकाट्य स्थली) का भी मुआयना कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
जायजा के क्रम में अधिकारियों ने Chief Minister को मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं, आगामी 8 अगस्त को होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या के समग्र विकास की तर्ज पर पुनौरा धाम में स्थित श्री जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम मंदिर परिक्षेत्र का समग्र विकास तथा निर्मित होने वाले भव्य मंदिर भवन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. मां जानकी मंदिर भवन की पुरानी संरचना को ज्यों का त्यों रखा जाएगा.
Chief Minister ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मां जानकी मंदिर परिसर में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान, श्रद्धालुओं एवं नागरिक सुविधाओं का विकास ठीक ढंग से हो सके, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि यहां State government द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या के समग्र विकास की तर्ज पर पुनौरा धाम में स्थित श्री जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम मंदिर परिक्षेत्र का समग्र विकास किया जाएगा, इसके लिए हम लोगों ने मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी दे दी है. यहां भव्य मंदिर बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां मां जानकी की पूजा-अर्चना करने आएंगे. पर्यटकों के आगमन से रोजगार का भी सृजन होगा.
Chief Minister ने मां जानकी मंदिर, पुनौरा धाम में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. मंदिर प्रबंधन की तरफ से Chief Minister को पाग एवं चुनरी भेंटकर उनका स्वागत किया गया.
बता दें कि सीतामढ़ी जिला के ग्राम पुनौरा में मां जानकी की जन्म स्थली पुनौरा धाम स्थित है. यहां प्रतिवर्ष काफी संख्या में श्रद्धालुगण धार्मिक अवसरों पर पूजा के लिए आते हैं. इसी वर्ष State government द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या के समग्र विकास की तर्ज पर पुनौरा धाम में स्थित श्री जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम मंदिर परिक्षेत्र का समग्र विकास किए जाने का निर्णय लिया गया है. इस महत्वाकांक्षी योजना को मूर्तरूप प्रदान करने के लिए मंदिर परिक्षेत्र के आसपास 50 एकड़ भूमि का अर्जन किया जा रहा है.
श्री जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम मंदिर के सुचारू एवं प्रभावी संचालन तथा प्रबंधन के लिए बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में न्यास समिति का गठन भी किया गया है. अधिगृहित भूमि एवं धार्मिक न्यास पर्षद के नियंत्रणाधीन भूमि पर State government द्वारा कुल 882,87,00,000 रुपए की योजना की स्वीकृति प्रदान की गई है. इस योजना का क्रियान्वयन पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है. इस परियोजना के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण, मंदिर विकास, सीताकुण्ड का विकास तथा पर्यटन से जुड़ी आधारभूत संरचनाओं का विकास किया जाएगा.
–
डीकेपी
The post सीएम नीतीश ने पुनौरा धाम में जानकी मंदिर निर्माण की तैयारी का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश appeared first on indias news.
You may also like
रिलायंस जियो की नई इलेक्ट्रिक बाइक: 400 किमी रेंज और 30,000 रुपये से कम कीमत
बॉलीवुड के वो कपल्स जो ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे से नफरत करने लगे
स्वीडन के गांव का विवादास्पद नाम, ग्रामीणों की बढ़ी चिंता
क्या है बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, जिसकी फ्री में डिग्री दे रहा जर्मनी? इन 5 यूनिवर्सिटीज में मिलेगा एडमिशन
1 साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, जानिए क्या है मामला