लखनऊ, 11 मई . भारत-पाक के बीच तीन दिनों तक चले लंबे संघर्ष के बाद शनिवार को सीजफायर की घोषणा हुई. इसके कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया. भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि यह पाकिस्तान की कायरता को दिखाता है. पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों के बाद से वह बौखलाकर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. इसके बड़े परिणाम भुगतने के लिए वह तैयार रहे.
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना के पराक्रम की तारीफ की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हम आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाएंगे और उनके आकाओं को ऐसी सजा देंगे जो इनकी कल्पना से परे होगा. पीएम मोदी की इस चेतावनी को भारतीय सेना ने करके दिखा भी दिया है.
उन्होंने कहा कि पूरा देश उनके शौर्य,पराक्रम पर गर्व कर रहा है. भारत की आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है. ऐसे में भारत आतंक पर प्रहार करता रहेगा. हम दुनिया की एक आर्थिक ताकत बन रहे हैं. भारत के ऑपरेशन सिंदूर की पूरी दुनिया सराहना कर रहा है.
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी मसूद अजहर के रिश्तेदारों की ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मौत हो गई है. इनके जनाजे में पाकिस्तान के राष्ट्रपति, आर्मी के चीफ पहुंचे. इस दौरान आतंकियों को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इससे पता चलता है कि पाकिस्तान आतंक को पालता है.
उन्होंने कहा कि इसके बाद पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि अगर कहीं आतंकी घटना होगी तो इसको हम युद्ध की तरह लेंगे. अब भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में अब शांति है क्योंकि पाकिस्तान जानता है कि अगर अब कोई हरकत की तो परिणाम बहुत ही बुरे हो सकते हैं. इसके बाद पाकिस्तान की सरकार,आईएसआई और फौज को आतंकवादियों को पालने का काम नहीं करना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्रालय ने शनिवार शाम जानकारी दी कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ है. हालांकि सीजफायर के ऐलान के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान की तरफ से सीमावर्ती शहरों में ड्रोन, मिसाइल हमले की कोशिश की गई और सीजफायर का उल्लंघन किया गया.
–
एएसएच/एएस
You may also like
123 टेस्ट, 9230 रन और 30 शतक… कुछ ऐसा रहा टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड
Grand screening of RRR: लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में जुटे जूनियर एनटीआर, राम चरण और राजामौली
रांची के धुर्वा में दो युवकों की गला रेतकर हत्या, वीरान इलाके से बरामद किए गए शव
इमरान खान अब कहां हैं? उनकी मौत की अपवाहों के वायरल होने का क्या कारण है? यहाँ जानें सारी डिटेल्स
कई साल बाद शनि हुए वक्री इन 4 राशियों के सभी कष्ट होंगे दूर , होगा अचानक बड़ा धन लाभ