गोपालगंज, 24 मई . बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जब नाच को लेकर हुए विवाद में दूल्हे का अपहरण कर लिया गया. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली से सुरेंद्र शर्मा की बेटी की शादी हो रही थी. शादी के लिए बारात साधु चौक मोहल्ले आई थी और शादी को लेकर खुशनुमा माहौल था. शादी की सभी रस्में निभाई जा रही थीं. इस दौरान बारातियों के मनोरंजन के लिए लौंडा नाच पार्टी बुलाई गई थी.
कहा जा रहा है कि नाच के दौरान ही गांव के कुछ युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. इसके बाद लौंडा पार्टी के कई सदस्य दुल्हन के घर पहुंचे और वहां हंगामा शुरू कर दिया. आरोप है कि नाच पार्टी के सदस्यों द्वारा दुल्हन और उसके परिजनों के साथ मारपीट की गई और घर से आभूषण और कीमती सामान लूट लिए गए.
दूल्हे ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो उसे अगवा कर लिया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इस घटना के बाद दुल्हन के परिवार में दहशत है और किसी अनहोनी को लेकर आशंकित हैं. गोपालगंज (सदर) के एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गोपालगंज के साथ-साथ बरौली और सिवान पुलिस की मदद ली जा रही है, ताकि दूल्हे को जल्द मुक्त कराया जा सके. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. दुल्हन के परिवार में डर का माहौल है. स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. दुल्हन पक्ष के लोगों ने थाने में एक आवेदन दिया है.
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025, SRH vs KKR: अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
Monsoon Update: केरल पहुंचा मानसून, महाराष्ट्र में कब करेगा प्रवेश? मौसम विभाग ने तारीख बता जारी किया अलर्ट
नवादा के पांडपा में गोलीबारी मामले की आईजी ने की जांच,कहा होगी शख्त कार्रवाई
एसएसबी ने सिकटीया में निःशुल्क मानव चिकित्सा जांच शिविर का किया आयोजन
द्विजदेनी क्लब ने दसवीं और बारहवीं के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित