गयाजी, 14 सितंबर . बिहार में अगले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर Political दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच Union Minister जीतन राम मांझी ने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो हम अकेले 50 से 100 सीट पर चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी पहले से हारे हुए हैं, इसीलिए 243 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए बोल रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बात नहीं बन पा रही है.
मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी छोटी-मोटी पार्टी नहीं है 10 वर्ष पार्टी के हो गए हैं, और हम चाहते हैं कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी हो. इसके लिए दो क्राइटेरिया होते हैं, एक विधानसभा में 60 प्रतिशत सीट जीतकर जाना होता है.
उन्होंने कहा कि 15 से 20 सीटें होती हैं, तब ना 8 सीटें जीतकर जाएंगे. फिर 6 प्रतिशत वोट पोल टोटल होना चाहिए, तो उसे हिसाब से हमारे घर में विधानसभा में 10 से 15 हजार वोट हैं. यदि एनडीए गठबंधन की ओर से 16 से 20 सीटें मुझे नहीं दी गईं, तब फिर हम अकेले 50 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और उसे हिसाब से 6 प्रतिशत कुल मतदान मिल जाएगा जिससे पार्टी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बन जाएगी.
मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ‘हम चट्टान की तरह एनडीए के साथ खड़े हैं, एनडीए हमारी बात जरूर मानेगी, हम जल्द ही उनसे बात करेंगे. हम एनडीए में बात करेंगे कि राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनने के लिए विधानसभा में 8 सीट जीतकर जाने के लिए सीट मिलनी चाहिए.’
उन्होंने कहा कि भारत-Pakistan का मैच जो होता है, वह सेंसिटिव मैच होता है. खेल आपसी भाईचारा और मित्रता की पहचान है. खेल में राजनीति करना और आपसी मतभेद करना मेरे विचार से ऐसा नहीं होना चाहिए. मैच आपस में खेलना चाहिए. खेल अनुशासन और भाईचारा सिखाता है इस पर टिप्पणी नहीं होनी चाहिए.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में छात्रों के मुकाबले छात्राओं को मिले अधिक स्वर्ण पदक
वायुसेना के 93वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मु, अमित शाह और खरगे समेत तमाम गणमान्यों ने दी बधाई
बस एक लाइन टाइप की और ब्राउजर ने खुद-ब-खुद खरीद लिए शेयर, क्या शेयर मार्केट में नया युग शुरू?
IPL 2026: पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2026 से पहले झटका, इस दिग्गज ने छोड़ा साथ
पप्पू अपनी बकरी को बस में ले ही जा रहा था कि कंडक्टर ने मना कर दिया, अब पप्पू बकरी को बुर्का पहनाकर बस में ले गया, पढ़ें आगे