वाशिम, 5 अक्टूबर . Maharashtra के वाशिम जिले की कारंजा Police ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. Police ने आरोपियों के पास से करीब साढ़े सात लाख रुपए मूल्य का मेफेड्रोन (एम.डी.) नशा बरामद किया है. फिलहाल, Police आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, कारंजा शहर Police थाने के प्रभारी अधिकारी सपोनि जयदीप पवार को सूचना मिली थी कि दिल्ली से आई एक कार में नशे का सामान लाया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर Police ने बाईपास के पास जाल बिछाया और एमपी-37 नंबर की कार को रोककर जांच की. जांच के दौरान कार से 7 लाख 36 हजार रुपए मूल्य का मेफेड्रोन (एम.डी.) नशा बरामद किया गया.
Police ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान आरिफ खान उर्फ आसिफ खान (उम्र 32 वर्ष) और अमिन खान उर्फ सतार खान (उम्र 52 वर्ष) निवासी कारंज शहर के रूप में हुई. आरोपियों के पास से नशे के साथ-साथ 2 लाख 36 हजार रुपए भी बरामद किए गए. इसके अलावा, Police ने 5 लाख रुपए मूल्य की कार भी जब्त कर ली है. इस प्रकार कुल मिलाकर 14 लाख 72 हजार रुपए मूल्य का माल जब्त किया गया है.
इस मामले में Police ने एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. Police अधिकारी सपोनि जयदीप पवार ने बताया कि नशे के खिलाफ यह कार्रवाई उनके विभाग की सतर्कता और मेहनत का परिणाम है.
कारंजा शहर Police की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि नशे के कारोबार के खिलाफ Police पूरी तरह सतर्क है.
बता दें कि जिले में नशे की रोकथाम के लिए लगातार छापेमारी और जांच अभियान जारी है. Police का कहना है कि वे किसी भी हाल में नशे के कारोबार को बर्दाश्त नहीं करेंगे और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखेंगे.
–
पीआईएम/डीकेपी
You may also like
कपसेठी में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
जीएसटी दरों में कमी से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी : प्रकाश पाल
दिवाली पर घर की सफाई के लिए 10 आसान और प्रभावी टिप्स
महिला विश्वकप : भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया, दीप्ति-क्रांति की घातक गेंदबाजी
दो करोड़ कैश लूट के शातिर 50 हजार के इनामी बदमाश नरेश से हुई पुलिस की मुठभेड़, मौत