नई दिल्ली, 12 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात आठ बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को कड़े शब्दों में संदेश दिया कि भारत आतंकवाद को नहीं सहेगा और पाकिस्तान से सिर्फ पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) तथा आतंकवाद पर चर्चा होगी. भाजपा नेताओं ने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि इससे देशवासियों में नई ऊर्जा का संचार होगा.
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पाकिस्तानी आतंकवाद के चिथड़े उड़ा दिए. उन्होंने पूरे घटनाक्रम का ब्योरा दिया. उन्होंने स्पष्ट किया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रुका नहीं है, बल्कि सिर्फ स्थगित हुआ है. भारतीय सेनाओं को अभिनंदन है, जिन्होंने पाकिस्तान के चिथड़े उड़ा दिए. अब स्पष्ट हो गया है कि कोई आतंकी गतिविधि हुई, तो भारत ऐसे किसी भी आतंक का सफाया करने में पीछे नहीं हटेगा. पीएम मोदी ने पूरे विश्व को बता दिया है कि भारत क्या कर सकता है. उनके संबोधन ने देशवासियों में एक नई ऊर्जा का संचार किया है.”
भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “पीएम मोदी ने साफ किया है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो वह आतंकवाद और पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) पर होगी. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने घुटने टेके और उसने ही संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया. पाकिस्तान को सबक सिखा दिया गया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी बंद नहीं हुआ है, अगर पाक ने कोई गलत हरकत की, तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा. पीएम मोदी ने देश की जनता के सामने सभी स्थितियों को रखा और सेना को सैल्यूट किया.”
भाजपा विधायक अजय महावर ने पीएम मोदी के संबोधन की तारीफ की. उन्होंने कहा, “टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चलेगा. कुछ लोग अप्रत्यक्ष रूप से आलोचना करने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन पूरी दुनिया भारतीय सेना का लोहा मान रही है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसके घुटनों पर लाने के लिए मजबूर कर दिया. हमें एकजुट होकर पीएम मोदी और भारतीय सेना का साथ देना चाहिए.”
–
एससीएच/एकेजे
You may also like
भारत एक सस्टेनेबल एनर्जी निर्माण के लिए प्रतिबद्ध: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल
गुजरात: चंडोला इलाके में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की पोल खोलना : संजय झा
ब्रजेश पाठक के डीएनए पर बात करना सपा के नैतिक पतन को दर्शाता है : नरेंद्र कश्यप
IPL Playoffs से पहले मुंबई इंडियंस ने इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों को स्क्वॉड में किया शामिल