मथुरा, 1 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर Tuesday तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. नोएडा से Kanpur जा रही एक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे 15 यात्री घायल हो गए.
यह घटना बलदेव थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 131.600 (नोएडा से आगरा की ओर) पर हुई. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही Police घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को आगरा अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कुछ यात्रियों का आरोप है कि बस चालक नशे में था. Police की ओर से इस बात की जांच की जा रही है कि क्या बस चालक सच में नशे में था या किसी और कारण से यह सड़क हादसा हुआ. प्राथमिक जांच में पता चला कि बस चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई.
Police से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा Tuesday की रात लगभग 02:10 बजे हुआ. कॉलर राम निवास द्वारा 02:16 बजे पीआरवी 1934 को घटना की सूचना दी गई थी. प्रभारी निरीक्षक, बलदेव तत्काल मौके पर पहुंचे.
Police और एक्सप्रेसवे कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायल यात्रियों को उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा भेजा है. शेष यात्रियों के लिए वैकल्पिक वाहनों की व्यवस्था की गई और उन्हें उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया.
स्थानीय Police के अनुसार, घटनास्थल पर कानून और व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है और स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है. Police ने बस को हटाने और एक्सप्रेसवे पर यातायात को सुचारू बनाने का कार्य शुरू कर दिया है. इस सड़क हादसे की वजह से एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिससे बाकी लोगों को यातायात में परेशानी हो रही थी.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
BAN W vs PAK W: बांग्लादेश की अख्तर की स्विंग के सामने बुमराह और स्टार्क भी फेल, एक जैसी दो गेंद पर किए दो शिकार
बिहार चुनाव : जदयू के किले 'सुपौल' में विपक्ष की मुश्किल राह, बिजेंद्र प्रसाद यादव बड़ी चुनौती
अहमदाबाद टेस्ट : केएल राहुल का अर्धशतक, पहले दिन की समाप्ति पर भारत का स्कोर 121/2
महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन को पीएम मोदी ने आगे बढ़ाया: मोहन यादव
वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी के कमाल से भारत अंडर-19 टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को पारी और 58 रनों से हराकर 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा