New Delhi, 24 अक्टूबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मध्य जिला Police की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 37 वर्षीय अरशद अली के रूप में हुई है. Police ने उसके कब्जे से हाल ही में लाजपत नगर इलाके से चोरी की गई एक टीवीएस एनटॉर्क स्कूटी बरामद की है.
दिल्ली Police के अनुसार, यह कार्रवाई Wednesday को थाना लाजपत नगर में दर्ज एक ई-First Information Report के बाद की गई है. शिकायतकर्ता ने Police को बताया कि 21 अक्टूबर को लाजपत नगर से उसकी स्कूटी चोरी हो गई थी. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(बी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए, एएटीएस/मध्य जिला की एक समर्पित टीम को आरोपी की धरपकड़ का जिम्मा सौंपा गया. एसीपी/ऑपरेशन्स के समग्र पर्यवेक्षण और एएटीएस प्रभारी निरीक्षक रघुवीर मीणा के नेतृत्व में टीम ने तुरंत तकनीकी निगरानी, मैनुअल इंटेलिजेंस और cctv फुटेज का विश्लेषण शुरू किया.
इसके बाद, 22 अक्टूबर को एएटीएस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि स्कूटी चोरी का आरोपी किसी अन्य अपराध को अंजाम देने के इरादे से चोरी के वाहन के साथ कमला मार्केट क्षेत्र में आने वाला है.
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, टीम ने कमला मार्केट स्थित गढ़ा चौक पर घेराबंदी की. जैसे ही आरोपी अरशद अली उक्त स्कूटी पर सवार होकर वहां पहुंचा, टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, स्कूटी पर पीछे बैठा उसका साथी Police टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.
Police की पूछताछ में अरशद अली ने बताया कि स्कूटी उसका दोस्त लाया था. Police जांच में यह भी सामने आया कि अरशद अली एक आदतन अपराधी है और दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी व सेंधमारी के 8 गंभीर मामलों में पहले भी शामिल रहा है, जिनमें सदर बाजार, चांदनी महल और बाड़ा हिंदू राव जैसे इलाके शामिल हैं.
Police ने चोरी की स्कूटी बरामद कर लाजपत नगर थाने का मामला सुलझा लिया है और फरार साथी व गिरोह के मुख्य सरगना का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. इसके लिए Police टीम का गठन किया जा रहा है.
–
एसएके/पीएसके
You may also like

AUS-W vs SA-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका ! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

Train Caught Fire: समस्तीपुर के सोनबर्षा के पास अमृतसर-पूर्णिया जनसेवा एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में भगदड़

उमेश यादव बर्थडे: भारतीय पिचों पर विदेशी पिचों से ज्यादा सफल तेज गेंदबाज

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संघर्ष में पाकिस्तानी तालिबान की क्या भूमिका है?

अबकी बार मोदी सरकार को आवाज देने वाले पीयूष पांडे का निधन




