मैसूर, 18 अगस्त . मैसूर वॉरियर्स ने महाराजा ट्रॉफी 2025 के 15वें मैच को अपने नाम किया. इस टीम ने Monday को बेंगलुरु ब्लास्टर्स के खिलाफ बारिश से प्रभावित मुकाबले में 39 रन से जीत दर्ज की.
मैसूर में बारिश के चलते मुकाबला देरी से शुरू हुआ. दोनों पारियों में चार-चार ओवरों की कटौती की गई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी मैसूर वॉरियर्स ने 16 ओवरों में सात विकेट खोकर 136 रन बनाए.
सलामी जोड़ी के रूप में एसयू कार्तिक और कार्तिक सीए ने 2.3 ओवरों में 32 रन की साझेदारी की. 9 गेंदों में 13 रन बनाने के बाद एसयू कार्तिक पवेलियन लौटे.
कुछ देर बाद कार्तिक सीए भी आउट हो गए. इस बल्लेबाज ने आठ गेंदों में 20 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल रहा.
टीम 87 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी. यहां से यशोवर्धन परंतप ने सुमित कुमार के साथ छठे विकेट के लिए 43 रन जुटाते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
यशोवर्धन ने 21 गेंदों में 39 रन की पारी खेली, जबकि सुमित कुमार ने 11 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाए. विपक्षी टीम के लिए विद्याधर पाटिल और मोहसिन खान ने दो-दो शिकार किए.
इसके जवाब में बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम निर्धारित 16 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर सिर्फ 97 रन ही बना सकी.
इस टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. महज आठ रन तक तीन विकेट गिर चुके थे. यहां से विकेटों का पतझड़ नहीं रुका.
हालांकि, माधव प्रकाश बजाज ने 20 गेंदों में दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 34 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
वॉरियर्स के लिए शिखर शेट्टी ने पांच रन देकर तीन विकेट हासिल किए, जबकि कृष्णप्पा गौतम ने दो विकेट झटके.
प्वाइंट्स टेबल को देखें, तो छह में से दो मैच जीतकर मैसूर वॉरियर्स की टीम चौथे पायदान पर पहुंच चुकी है, जबकि छह में से तीन मुकाबले जीतकर बेंगलुरु ब्लास्टर्स दूसरे स्थान पर है.
–
आरएसजी
You may also like
यहां पत्नी के गर्भवती होते ही पति कर लेता हैˈ दूसरी शादी जानिए चौंका देने वाली वजह!
अगर आप भी चाहते हैं अपने दांतों को मोती की तरह चमकाना, तो अपनाएं ये तरीका
प्रधानमंत्री मोदी ने बेटे शुभांशु को प्यार और आशीर्वाद दिया : पिता शंभू दयाल
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन कोˈ इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी!
Kylie Jenner और Timothée Chalamet के ब्रेकअप की अफवाहें: सच्चाई क्या है?