Mumbai , 11 जुलाई . भारतीय शेयर बाजार Friday के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 689.81 अंक या 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,500.47 और निफ्टी 205.40 अंक या 0.81 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,149.85 पर था.
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों में बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 517.75 अंक या 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,642.20 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 192.80 अंक या 1.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,763.45 पर था.
गिरावट का नेतृत्व ऑटो, आईटी और रियल्टी ने किया. ये तीनों ही इंडेक्स एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए. इसके अलावा पीएसयू बैंक, एनर्जी, फाइनेंशियल सर्विस और प्राइवेट बैंक लाल निशान में थे. फार्मा और एफएमसीजी हरे निशान में थे.
सेंसेक्स पैक में एचयूएल, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एनटीपीसी, इटरनल, एसबीआई और आईटीसी टॉप गेनर्स थे. टीसीएस, एमएंडएम, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, टाइटन, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट टॉप लूजर्स थे.
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, “पहली तिमाही के आय सत्र की धीमी शुरुआत और अमेरिका द्वारा कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी के कारण घरेलू बाजार में नकारात्मक कारोबार हुआ.”
उन्होंने आगे कहा, “निवेशक गिरावट पर खरीदारी की रणनीति के तहत तिमाही आय पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. हालांकि, निकट भविष्य में, मौजूदा प्रीमियम मूल्यांकन और कम खर्च व टैरिफ अनिश्चितता जैसी वैश्विक चुनौतियां नए निवेश को रोक सकती हैं. ऑर्डरों में देरी और नए निवेश के कारण आईटी सूचकांक का प्रदर्शन कमजोर रहा, जिसका असर वित्त वर्ष 2026 के आय अनुमानों पर पड़ सकता है.”
शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. सुबह 9:38 पर सेंसेक्स 216 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,973 और निफ्टी 51 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,310 पर था.
–
एबीएस/
The post शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ, सेंसेक्स 689 अंक फिसला first appeared on indias news.
You may also like
IND vs ENG 3rd Test: बुमराह की घातक गेंदबाज़ी से इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर सिमटी, जानें का पूरा हाल
हिंदुत्व की बात करने वाली भाजपा सरकार अब मंदिर तोड़ रही- नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली
जगद्दल थाना क्षेत्र में एक ही रात दो घरों में चोरी, तीन आरोपित गिरफ्तार
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक धरम सिंह छोकर को 12 जुलाई तक जेल में सरेंडर करने का आदेश
ईडी काेर्ट ने सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद व एक सहयोगी के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट