दरभंगा, 22 जून . बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. राज्य के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है.
दरभंगा में एक कार्यक्रम के दौरान नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बयानवीर बनकर चुनाव लड़ना चाहते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि की है, जिससे तेजस्वी और उनका परिवार टेंशन में आ गया है. जब भी गरीबों के हित में कोई फैसला होता है, तब राजद वाले छाती पीटने लगते हैं.
मंत्री मिश्रा ने बताया कि पहले पेंशन 400 रुपए थी, जिसे बढ़ाकर अब 1,100 रुपए किया गया है. यह निर्णय आम जनता की मांग पर लिया गया है और इससे पूरे राज्य में खुशी की लहर है.
जीवेश मिश्रा ने कहा, “तेजस्वी यादव को यह रास नहीं आया, क्योंकि उनके पास चुनाव में गिनाने लायक कुछ नहीं बचा. 15 वर्षों के अपने माता-पिता के शासनकाल का वह क्या जवाब देंगे?”
वहीं, मोतिहारी में एक अलग कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर पलटवार किया.
मंगल पांडेय ने कहा, “अगर तेजस्वी यादव में हिम्मत है, तो जाकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछें कि प्रियंका गांधी को टिकट क्यों दिया जाता है. और फिर अपने पिता लालू यादव से पूछें कि उन्होंने अपनी बेटी को टिकट क्यों दिया?”
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सिर्फ उनकी बहन ही बहन है और यादव परिवार की बाकी बहनें कुछ नहीं? ये लोग बहनों को टिकट देकर बहनोई को मजबूत करते हैं.
–
डीएससी/एएस
You may also like
भाड़ में जाए दुनिया कहकरˈ 24 साल की बेटी ने की अपने 50 साल के पिता से शादी वीडियो हुआ वायरल लोगों के उड़े होश
70 की उम्र, 0 बीमारी!ˈ ये 2 बॉलीवुड स्टार्स फिट रहने के लिए रोज़ पीते हैं अपना यूरिन, राज जानकर उड़ जाएंगे होश
पत्नी झगड़ा करके मायके चलीˈ गई तो बौखलाया पति रात में शराब पीकर पहुंचा घर और सगी बेटी से बना लिया संबंध
अगर आपने 30 दिन तकˈ नहीं पी चाय तो शरीर खुद बोलेगा “थैंक यू” – जानिए क्या होंगे असर
बंदर हीरो, गोविंदा-चंकी का साइडˈ रोल….वो सुपरहिट फिल्म जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस