मुंबई, 15 मई . बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन ने से खुलकर बात करते हुए बताया कि पहले स्टेज पर जाने से पहले उन्हें घबराहट महसूस होती थी, लेकिन समय के साथ उन्होंने इसे कैसे काबू करना सीखा है.
श्रुति हासन ने अपने सफर के बारे में बताया कि भले ही परफॉर्मेंस से पहले की घबराहट अब भी बनी रहती है, लेकिन अब वह उस घबराहट को प्रेरणा और जोश का स्रोत मानती हैं.
जब ने श्रुति से पूछा कि क्या वह कभी परफॉर्मेंस से पहले नर्वस होती हैं, तो उन्होंने कहा, “पहले मैं परफॉर्म करने से पहले बहुत नर्वस हो जाती थी, बहुत ज्यादा नर्वस. अब समय के साथ मैं बहुत बेहतर हो गई हूं, लेकिन फिर भी मुझे एक हल्की सी घबराहट, एक उत्साह का एहसास होता है. यह बस परफॉर्मेंस से पहले की घबराहट है, जिसे मैं बहुत अच्छा मानती हूं. यह मुझे प्रेरित करती है. लेकिन मैं हमेशा प्रैक्टिस के लिए समय जरूर निकालती हूं.”
एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरा बैंड कभी-कभी थोड़ा परेशान हो जाता है क्योंकि मैं हमेशा ज्यादा प्रैक्टिस के लिए कहती रहती हूं. मुझे म्यूजिक के लिए रिहर्सल करना बहुत पसंद है, और मैं चाहती हूं कि जितना हो सके, उतना रिहर्सल करूं. हालांकि जब एक्टिंग की बात आती है, तो मुझे बहुत ज्यादा प्रैक्टिस पसंद नहीं है. लेकिन म्यूजिक के मामले में मैं ज्यादा से ज्यादा रिहर्सल करने को तैयार रहती हूं, क्योंकि मैं इसे अपनी परफॉर्मेंस का एक जरूरी हिस्सा मानती हूं.”
श्रुति हासन ने म्यूजिक जर्नी के बारे में कहा कि लाइव परफॉर्म करने के लिए उनके कुछ पसंदीदा गाने ‘वॉश मी अवे’ बेहद खास हैं. यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है. जब वह इस गाने पर लाइव परफॉर्म करती हैं, तो इसमें एक चुनौती भी होती है, क्योंकि हर शब्द को सही तरीके से गाने की जिम्मेदारी होती है. यह चुनौती एक मजा और आनंद का हिस्सा है.
जब एक्ट्रेस से उनके पसंदीदा सिंगर के बारे में पूछा गया, तो श्रुति ने कहा कि उनका कोई एक पसंदीदा नहीं है. इसकी बजाय, उन्हें भारतीय शास्त्रीय संगीत से लेकर रॉक एंड रोल तक, हर प्रकार के संगीत में अलग-अलग आवाजों को सुनना पसंद है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रुति हासन सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म ‘कुली’ में नजर आएंगी. यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी.
–
पीके/एकेजे
You may also like
Travis Head ने रचा WTC का नया इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने गए हैं दुनिया के पहले बल्लेबाज़
शनि को खुश करने के लिए घर लाएं ये चीजें, कभी नहीं रुकेगी इनकम
आ गयी करोड़पति बनने की घडी 2025 तक कुबेर महाराज विराजमान रहेंगे इन 5 राशियों की कुंडली में…
शादी के बाद की चुनौतियाँ: एक नई शुरुआत की कहानी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 23 लाख के इनामी 13 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण