Mumbai , 13 जुलाई . Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने Saturday को कहा कि Mumbai -पुणे एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन ‘मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट’ से Mumbai -पुणे के बीच की दूरी कम हो जाएगी, जिससे यात्रियों को लाभ होगा.
उन्होंने कहा, “यह एक्सप्रेसवे पूरा होने के बाद एक सुगम यात्रा प्रदान करेगा. इस परियोजना में कुल तीन सुरंगें शामिल हैं, जिनमें से एक 9 किलोमीटर लंबी और 23 मीटर चौड़ी है, जिससे यह देश की सबसे लंबी सुरंग बन जाएगी और समृद्धि राजमार्ग सुरंग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगी.”
Chief Minister फडणवीस ने कहा कि 185 मीटर एक ऊंचा पुल भी बनाया जा रहा है, जो देश में अब तक का सबसे ऊंचा पुल होगा और एक रिकार्ड उपलब्धि होगी.
Mumbai -पुणे एक्सप्रेसवे पर ‘मिसिंग लिंक परियोजना’ का निरीक्षण करने के बाद Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह परियोजना एक इंजीनियरिंग चमत्कार है. इस परियोजना में देश की सबसे लंबी सुरंग शामिल है और इससे पुणे और Mumbai के बीच यात्रा का समय आधे घंटे कम हो जाएगा.
उन्होंने दावा किया, “महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम द्वारा परियोजना का क्रियान्वयन बहुत अच्छी तरह से किया जा रहा है.”
उन्होंने कहा कि 94 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है तथा शेष कार्य भी शीघ्र ही पूरा हो जाएगा. उन्होंने प्रतिकूल परिस्थितियों में काम कर रहे इंजीनियरों और श्रमिकों की भी प्रशंसा की.
इस अवसर पर उनके साथ उपChief Minister एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि ‘मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट’ का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके किया जा रहा है और यह परियोजना एक क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली परियोजना होगी. इस परियोजना के शुरू हो जाने पर Mumbai -पुणे के बीच यात्रा आधे घंटे कम हो जाएगी, घाट खंड में यातायात की समस्या हल हो जाएगी और दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा. इस एक्सप्रेसवे परियोजना से ईंधन की बचत होगी और प्रदूषण कम होगा तथा देश और महाराष्ट्र में विकास को बढ़ावा मिलेगा.
–
एकेएस/डीएससी
The post ‘मिसिंग लिंक परियोजना’ से मुंबई-पुणे के बीच की दूरी कम होगी: देवेंद्र फडणवीस first appeared on indias news.
You may also like
धन की कमी और कर्ज से मुक्ति चाहिए तो इस अंग पर बांधें काला धागा, चमत्कारी असर खुद देखेंगेˈ
आज का तुला राशिफल, 13 जुलाई 2025 : रिश्तों में नई ऊर्जा आएगी, निवेश का प्रस्ताव मिलेगा
महिला की हत्या: लिव-इन पार्टनर पर आरोप
सिर्फ 1 चमच रोज़। इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन, हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण ,पोस्ट को शेयर करना ना भूलेˈ
राजस्थान: सांड के हमले से महिला की मौत का मामला बीकानेर नगर निगम पर पड़ा भारी, भुगतना पड़ेगा ये खामियाजा