लंदन, 20 अप्रैल . ब्रिटेन ने रूस से यूक्रेन में पूर्ण युद्ध विराम को लेकर प्रतिबद्धता जताने की अपील की. इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को यूक्रेन में ईस्टर के अवसर पर 30 घंटे के एकतरफा युद्ध विराम की घोषणा की.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन का ऐलान वाशिंगटन के उस बयान के बाद आया जिसमें कहा गया था कि अगर मॉस्को और कीव युद्ध रोकने की इच्छा जाहिर नहीं करते तो वह कुछ दिनों के भीतर शांति वार्ता छोड़ सकते हैं.
ब्रिटिश विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, “यूक्रेन ने पूर्ण युद्धविराम के लिए प्रतिबद्धता जताई है. हम रूस से भी ऐसा करने की अपील करते हैं.” उन्होंने कहा कि युद्ध विराम से न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए बातचीत संभव हो सकेगी.
विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय ने अपने बयान में कहा, “अब समय आ गया है कि पुतिन अपने भयानक आक्रमण को समाप्त करके दिखाएं कि वह शांति के प्रति गंभीर हैं.”
बता दें रूसी राष्ट्रपति ने शनिवार को यूक्रेन में ईस्टर के मौके पर एकतरफा युद्धविराम की घोषणा की और रूसी सेना को शनिवार रात 8.30 बजे (आईएसटी) से रविवार के अंत तक युद्ध रोकने का आदेश दिया.
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यूक्रेन रूस के उदाहरण का अनुसरण करेगा. हालांकि, उन्होंने रूस के जनरल स्टाफ के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव को निर्देश दिया कि वे कीव की तरफ से युद्धविराम के किसी भी उल्लंघन को रोकने के लिए रूसी सैनिकों को स्टैंडबाय पर रखें.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्रेमलिन ने एक बैठक में कहा, “मानवीय विचारों के आधार पर, रूसी पक्ष ईस्टर युद्धविराम की घोषणा करता है. मैं इस अवधि के लिए सभी सैन्य गतिविधियों को रोकने का आदेश देता हूं.” उन्होंने कहा, “हम मानते हैं कि यूक्रेन हमारे उदाहरण का अनुसरण करेगा. हालांकि हमारे सैनिकों को शत्रु की तरफ से युद्धविराम के संभावित उल्लंघन और उकसावे जैसी किसी भी आक्रामक कार्रवाई को नाकाम करने के लिए तैयार रहना चाहिए.”
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
ठाकरे के चचेरे भाई फिर से साथ आ सकते हैं? राज 'महाराष्ट्र के लिए' उद्धव के साथ गठबंधन कर सकते हैं
लातों के भूत होते हैं ये 5 लोग, प्यार की भाषा नहीं समझते. इनसे विनम्रता से पेश आना मूर्खता है ∘∘
'मक्कल सेल्वन' विजय सेतुपति की ऐस रिलीज की तारीख का खुलासा
खाने से पहले थाली के चारों ओर जल क्यों छिड़कते हैं? जाने इसका वैज्ञानिक और धार्मिक कारण ∘∘
सोने की तरह सुनहरे होंगे अगले 5 दिन, इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे मंगलदेव. आएगा खूब पैसा ∘∘