उदयपुर, 25 अगस्त (Indias News). शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के भुवाणा चौराहे पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें निजी स्लीपर कोच बस की चपेट में आने से 9 वर्षीय मासूम बालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और माहौल गमगीन हो गया.
पुलिस के अनुसार, मृतक बालक की पहचान देवेन्द्र सिंह (9) पुत्र कालू सिंह, निवासी तरपाल, हाल किराए से भुवाणा, के रूप में हुई है. देवेन्द्र अपने बड़े भाई के साथ सड़क किनारे बने राम रसोड़े में पूजा के लिए आया था. इसी दौरान मुंबई से गोगुंदा की ओर जा रही एक निजी स्लीपर कोच बस भुवाणा चौराहे पर रुकी. बस के ठीक आगे खड़े छोटे कद के देवेन्द्र को ड्राइवर देख नहीं पाया और जैसे ही बस चालू हुई, बच्चा पिछले टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बस कंडक्टर कन्हैयालाल ने बताया कि बस यात्रियों को लेकर मुंबई से गोगुंदा जा रही थी. रुकने के दौरान बच्चा सामने खड़ा था, लेकिन उसकी हाइट कम होने के कारण ड्राइवर को वह दिखाई नहीं दिया. वाहन स्टार्ट होते ही बच्चा पिछले टायर की चपेट में आ गया.
घटना की सूचना मिलते ही सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हैड कॉन्स्टेबल दुर्ग सिंह ने बताया कि मृतक भुवाणा स्थित सरकारी स्कूल में कक्षा 5 का छात्र था. पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.
मृतक के पिता कालू सिंह ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने एम्बुलेंस के लिए कॉल किया, लेकिन करीब एक घंटे तक एम्बुलेंस नहीं आई. मजबूरन उन्हें बेटे के शव को टेम्पो में रखकर मॉर्च्युरी तक ले जाना पड़ा. वे भुवाणा में किराये से रहते हैं और मकान मालिक के यहां खाना बनाने का काम करते हैं. उनके दो बेटे थे, जिनमें छोटा देवेन्द्र इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया.
You may also like
एनसीटीई पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए तृतीय अतिरिक्त चरण में ऑनलाइन पंजीयन 27 से 29 अगस्त तक
Jharkhand news : भूख से रोते बच्चों को सुलाने के लिए माँ-बाप दे रहे नशा, बाबूलाल मरांडी के दावे से हड़कंप
निफ्टी अगले 12 महीनों में 27,609 के स्तर को छू सकता है : रिपोर्ट
अकेले में बैठा था कपल, पीछे से आए दो लड़के… देखते हीˈ बॉयफ्रेंड तो भाग गया, गर्लफ्रेंड का हो गया गैंगरेप
उज्जैन : बाबा महाकाल के दर्शन किये बाबा राम देव ने