कोलकाता, 6 मई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात सामने आने के बाद सरकार ने सेना को जवाबी कार्रवाई की खुली छूट दे दी है. इसके बाद पाकिस्तान में छटपटाहट है, उसके नेता लगातार गीदड़ भभकी दे रहे हैं और वह नियमित रूप से सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान की इस छटपटाहट पर केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत है, जो पाकिस्तान की किसी भी नापाक हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा.
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री ने मंगलवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि आज का भारत 50 साल पहले वाला भारत नहीं है. यह पीएम मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास कर रहा है. विकसित भारत में हमारे सामने एक ही लक्ष्य है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनें. दूसरी ओर, पाकिस्तान जो साजिश भारत के खिलाफ रचने की कोशिश करता है उसका अंत भी किया जाएगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में जो निर्णय लिए गए हैं, वे सही हैं. भारत सरकार उन्हीं निर्णयों के साथ आगे बढ़ेगी.
देशभर में बुधवार 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल के बारे में शांतनु ठाकुर ने कहा कि यह होना चाहिए. सरकार आतंकवाद और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कदम बढ़ा रही है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस की ओर से मुर्शिदाबाद जिले में हाल में हुए दंगों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपने पर शांतनु ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल ने सही किया है. उन्होंने यह रिपोर्ट देखी है और इसके बाद गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी है. पश्चिम बंगाल को सुरक्षा देने की जरूरत है, अगर सुरक्षा नहीं दी गई तो इसका काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. हम लोग नहीं चाहते हैं कि दूसरी बार यहां साल 1946 जैसा ‘कलकत्ता ग्रेट किलिंग’ शुरू हो जाए.
पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने के बारे में उन्होंने कहा कि वह स्थिति के अनुसार तय किया जाएगा.
–
डीकेएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
पानी रोकना मानवता के ख़िलाफ़ अपराध है, सिंधु नदी हमारी रगों में बहती है: बिलावल भुट्टो
आटा गूंथते समय भूलकर भी न करें ये गलती; वरना सेहत पर पड़ेगा बुरा असर 〥
बिना नौकरी के हर महीने आएगा पैसा – जानिए आर्थिक आजादी और सुकून पाने का आसान तरीका
WATCH:ABD ने कोहली को बताया RCB का 'मिस्टर सेफ्टी', सहवाग‑गावस्कर ने उठाए थे कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल
गर्मी और घरेलू हिंसा: क्या बढ़ता तापमान बन रहा है एक गंभीर संकट?