नई दिल्ली, 25 मई . कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने रविवार को कहा कि दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत का उदय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मजबूत शासन का प्रत्यक्ष परिणाम है.
इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद और कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के आर्थिक सुधारों, डिजिटल परिवर्तन पहलों और समावेशी विकास नीतियों की सफलता को दर्शाता है.
उन्होंने कहा, “भारत का आर्थिक उत्थान सुधार, मजबूती और पुनरुत्थान की कहानी है.”
खंडेलवाल के मुताबिक, जन-केंद्रित शासन, राजकोषीय विवेक और व्यापार-समर्थक रणनीतियों ने भारत को विश्व के विकास इंजन में बदल दिया है.
खंडेलवाल ने कहा कि मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, गति शक्ति और उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाओं जैसी प्रमुख यजनाओं ने बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने, रिकॉर्ड विदेशी निवेश आकर्षित करने और अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
उन्होंने आगे कहा कि यह मील का पत्थर छोटे व्यवसायों के लिए डिजिटल तकनीकों को तेजी से अपनाने और आगे बढ़ने के बड़े अवसर पैदा करेगा.
खंडेलवाल के मुताबिक, “भारत की बेहतर वैश्विक स्थिति से निवेशकों का विश्वास भी बढ़ेगा, जिसके परिणामस्वरूप एफडीआई, पूंजी प्रवाह में वृद्धि होगी और ग्लोबल वैल्यू चेन के साथ गहन एकीकरण होगा.”
खंडेलवाल के अनुसार, भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था अधिक रोजगार पैदा करने और युवा उद्यमिता को बढ़ावा देने में मदद करेगी.
उन्होंने कहा, “इससे सरकार को आधुनिक बुनियादी ढांचे, स्मार्ट शहरों, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और कल्याणकारी योजनाओं में अधिक निवेश करने में भी मदद मिलेगी.”
उन्होंने कहा कि डिजिटल इनोवेशन, फिनटेक, एआई, स्पेस रिसर्च और ग्रीन टेक्नोलॉजी में भारत की निरंतर प्रगति आने वाले वर्षों में इसके वैश्विक नेतृत्व को और तेज करेगी.
खंडेलवाल ने कहा, “यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है. जैसे-जैसे भारत आगे बढ़ रहा है, यह अनिश्चित वैश्विक दुनिया में अवसर, स्थिरता और प्रगति का प्रतीक बन रहा है.”
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
'पीएम मोदी प्रति व्यक्ति आय पर बात क्यों नहीं करते', भारत की आर्थिक उपलब्धि पर बोले टीएस सिंह देव
प्राचीन आयुर्वेद से स्वास्थ्य सुधारने का नया तरीका
प्रधानमंत्री के मन की बात में तेलुगू भाषाई राज्यों का जिक्र
एनआईए अधिकारियों ने सऊदी हैंडलर्स से मिलने वाले फंड पर भी लगाई रोक
2047 में हम सभी के प्रयासों से विकसित भारत बनेगा : ओम बिरला