Next Story
Newszop

BSSC CGL 4 Exam 2025 : ऑफिस अटेंडेंट के 1481 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू — सिर्फ 100 रुपये आवेदन शुल्क

Send Push

Bihar Staff Selection Commission (BSSC) ने ऑफिस अटेंडेंट समेत 1481 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 25 अगस्त से 26 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अब इस बार आवेदन शुल्क भी कम कर दिया गया है, जिससे ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.

भर्ती प्रक्रिया और पद विवरण

BSSC CGL 4 Exam 2025 के तहत ऑफिस अटेंडेंट और अटेंडेंट (स्पेशल) पदों के लिए नियुक्ति की जाएगी. पहले आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू होनी थी, लेकिन परीक्षा शुल्क में बदलाव के कारण इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई. अब हर अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क सिर्फ 100 रुपये निर्धारित किया गया है.

आवेदन तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 25 अगस्त 2025

  • शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 24 सितंबर 2025

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 26 सितंबर 2025

आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

कैसे करें आवेदन?
  • आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर “Attendant posts” के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • रजिस्ट्रेशन पूरा करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.

  • आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.

  • आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

  • इस भर्ती अभियान के तहत Bihar में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका है.

    Loving Newspoint? Download the app now