गोरखपुर, 20 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान गोरखनाथ मंदिर में विधि विधान से रुद्राभिषेक और हवन-पूजन किया.
गोरखनाथ मंदिर के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस जानकारी को साझा करते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक और हवन-पूजन किया. इस पोस्ट को मुख्यमंत्री कार्यालय के एक्स हैंडल पर भी रिपोस्ट किया गया, जिसमें पूजा-पाठ के दौरान की झलकियां साझा की गईं.
गोरखनाथ मंदिर के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा गया, “गोरक्षपीठाधीश्वर, महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने आज श्री गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक और हवन-पूजन किया. महाराज जी ने देवाधिदेव महादेव से संपूर्ण जगत के कल्याण की कामना की.”
इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान वह लोगों की समस्याएं सुनने के लिए स्वयं उपस्थित रहे और प्रत्येक फरियादी से सीधे संवाद किया. किसी को भूमि विवाद था, किसी को चिकित्सा सहायता की जरूरत थी तो किसी को पुलिस से जुड़ी शिकायत थी. मुख्यमंत्री ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि किसी भी पीड़ित को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें और हर मामले का निष्पक्ष एवं समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए.
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिनकी समस्याएं मुख्यतः राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य और भूमि विवादों से जुड़ी थीं. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार आमजन के साथ खड़ी है और हर जरूरतमंद को न्याय दिलाया जाएगा. विशेष बात यह रही कि जब सुबह तेज बारिश हो रही थी, तब भी मुख्यमंत्री योगी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मंदिर परिसर में भ्रमण के लिए निकले और पूरे क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने मंदिर प्रबंधन को भी निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं और आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
–
पीएसएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने युद्धविराम के बीच रूस पर अब क्या कहा?
ऐसा करने वालो से माँ लक्ष्मी फेर लेती है हमेशा के लिए मुँह कहीं आप भी तो नहीं करते ये काम? ∘∘
Bridal Jewellery on Rent in Delhi: Top Stores, Prices & Booking Guide for Your Wedding Night
हर रात अचानक 3 से 5 के बीच खुलती है नींद तो समझ जाएंं कि भगवान दे रहे हैं ये संकेत ∘∘
Vastu Tips: घर की इस दिशा में कभी न रखें वाशिंग मशीन.. वरना कंगाल होने में नहीं लगेगी ज्यादा देर ∘∘