Next Story
Newszop

प्रशांत किशोर पर भाजपा-जदयू का पलटवार, कहा- लोगों को भ्रमित करना ठीक नहीं

Send Push

पटना, 7 जुलाई . जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर किशनगंज के एक अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया था. इसको लेकर भाजपा और जदयू ने पलटवार किया है.

‎जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि प्रशांत किशोर केवल सनसनी पैदा करने वाले आदमी हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोपों पर बिंदुवार सफाई दे दी है. भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने वहां जो वस्तु स्थिति है, उससे अवगत करा दिया है. प्रशांत किशोर केवल सनसनी पैदा करने वाले आदमी हैं और आरोप लगाने में उन्हें महारत हासिल है. लेकिन, आज दिलीप जायसवाल ने जो सफाई दी है, कहीं न कहीं उनके आरोपों की हवा निकल गई है. ‎

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने प्रशांत किशोर के आरोपों पर कहा कि मुझे लगता है कि यह एक राजनीतिक स्टंट है. जिस प्रकार से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्होंने आरोप लगाए हैं. कोर्ट, रूल ऑफ लॉ, संविधान का भी मतलब होता है. अगर आपको आरोपों पर विश्वास है और आपके पास प्रमाण और साक्ष्य उपलब्ध हैं, तो आपको कोर्ट जाना चाहिए.

‎उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि अनावश्यक राजनीति करके लोगों को भ्रमित करना ठीक नहीं है. हमारे देश में संविधान है, लॉ ऑफ रूल है, कोर्ट ऑफ रूल है. वहां जाकर कहेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा. इस प्रकार किसी भी व्यक्ति की राजनीतिक शुचिता पर सवाल खड़ा करना ठीक नहीं है. ‎

‎उन्होंने कहा कि कौन भ्रष्ट है और कौन ईमानदार है, इसका प्रमाण पत्र देने वाले हम लोग कौन होते हैं? इसे प्रशांत किशोर तय नहीं कर सकते. अपने आप को कोर्ट और संविधान से ऊपर समझना ठीक नहीं है. न्यायपालिका और संविधान में सबको आस्था रखनी चाहिए. ‎

‎– ‎

‎एमएनपी/एबीएम/एएस

Loving Newspoint? Download the app now