गुवाहाटी, 16 अक्टूबर . नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) ने रेल मंत्रालय की ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ (ओएसओपी) योजना के तहत महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है. अधिकारियों ने Thursday को यह जानकारी दी.
वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (ओएसओपी) पहल का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को उनके उत्पादों को रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शित करने और बेचने का अवसर देना है.
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि अक्टूबर 2025 तक एनएफआर के अंतर्गत 112 रेलवे स्टेशनों पर 135 ओएसओपी दुकानें शुरू हो चुकी हैं.
उन्होंने आगे कहा कि अलीपुरद्वार मंडल (पश्चिम बंगाल) में 12 स्टेशन, कटिहार मंडल (बिहार) में 23, असम के लुमडिंग मंडल में 32, रंगिया मंडल में 20 और तिनसुकिया मंडल में 25 स्टेशनों पर ये दुकानें कार्यरत हैं.
क्षेत्र के हिसाब से देखें तो असम में 71, पश्चिम बंगाल में 26, बिहार में 8, त्रिपुरा में 4, अरुणाचल प्रदेश में 2 और नगालैंड में 1 स्टेशन पर ओएसओपी दुकानें शुरू हो चुकी हैं.
उन्होंने कहा कि इस पहल से पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थानीय हस्तशिल्प, पारंपरिक उत्पादों और स्वरोजगार के अवसरों को बहुत बढ़ावा मिला है. यह ‘वोकल फॉर लोकल’ के दृष्टिकोण के अनुरूप है.
इसके अलावा, पूर्वोत्तर रेलवे (एनएफआर) Prime Minister भारतीय जनऔषधि केंद्र (पीएमबीजेके) योजना को भी लागू कर रहा है. इस योजना के तहत यात्रियों और स्थानीय लोगों को सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं. वर्तमान में कटिहार, बदरपुर, अगरतला, न्यू तिनसुकिया और न्यू कूचबिहार में पांच पीएमबीजेके केंद्र कार्यरत हैं.
एनएफआर के एक अधिकारी ने बताया कि ये पहल सामाजिक कल्याण, आर्थिक सशक्तिकरण और यात्रियों की सुविधा के प्रति पूर्वोत्तर रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं. साथ ही, ये स्थानीय समुदायों के पारंपरिक हस्तशिल्प और आजीविका को बढ़ावा देने में भी मदद कर रही हैं.
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल के सात जिलों तथा उत्तरी बिहार के पांच जिलों में संचालित होती है.
–
पीएसके
You may also like
Sleep Alert: क्या आप रात के 1 से 3 बजे के बीच अचानक जाग जाते हैं? इस बीमारी का हो सकता है खतरा
Kantara Chapter 1: बड़े पर्दे पर गरदा उड़ाने के बाद अब OTT पर रिलीज को तैयार हैं कांतारा!
हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात कर भावुक हुए Rahul Gandhi, कहा- उत्तर प्रदेश में प्रशासन पीड़ित परिवार को डराने में…
Rajasthan Govt Jobs 2025: राजस्थान में 12वीं पास के लिए निकली जमादार भर्ती, इतनी चाहिए हाइट और वजन
2028 तक अमेरिकी ग्रीन कार्ड लॉटरी से भारतीयों को रखा गया बाहर! क्यों? इमिग्रेशन के लिए नहीं है कोई रास्ता