Mumbai , 9 जुलाई . प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन 29 अगस्त से शुरू होगा. मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी. हरियाणा ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला खिताब जीता था.
प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए नीलामी प्रक्रिया हाल में संपन्न हुई थी. नीलामी में सभी 12 फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम मजबूत की. इस वजह से आगामी सीजन ज्यादा रोमांचक और मनोरंजक होने की उम्मीद है.
प्रो कबड्डी लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने Wednesday को घोषणा की कि सीजन 12 के लिए स्थानों और अन्य विवरणों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
मशाल के बिजनेस हेड और प्रो कबड्डी लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, “पीकेएल सीजन 12 की शुरुआत की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. खिलाड़ियों की नीलामी के बाद, जिसमें 10 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया, हमने एक ऐसी नींव रखी है, जो अब तक के हमारे सबसे प्रतिस्पर्धी सीजन का वादा करती है. हम प्रशंसकों के लिए कबड्डी एक्शन का एक रोमांचक अध्याय लाने के लिए उत्सुक हैं.”
बहुप्रतीक्षित प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के खिलाड़ियों की नीलामी 31 मई और 1 जून को Mumbai में हुई. 10 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ रुपए से अधिक के अनुबंध हासिल किए. इससे प्रतियोगिता के लिए एक नया मानक स्थापित हुआ.
ईरानी खिलाड़ी मोहम्मदरेजा शादलू को गुजरात जायंट्स ने 2.23 करोड़ रुपए में खरीदा. वह नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. देवांक दलाल को बंगाल वॉरियर्स ने 2.20 करोड़ रुपए में खरीदा. वह सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे.
एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) के तत्वावधान और अनुमोदन के तहत आयोजित, प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) भारत की सबसे सफल खेल लीगों में से एक है. प्रो कबड्डी लीग ने भारत के स्वदेशी खेल कबड्डी और उसके एथलीटों को राष्ट्रीय और वैश्विक मंच पर नया आयाम दिया है.
–
पीएके/एबीएम
The post पीकेएल सीजन 12 की शुरुआत 29 अगस्त से, 12 टीमें लेंगी हिस्सा first appeared on indias news.
You may also like
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा
आज की स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल
डोनाल्ड ट्रम्प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात