बीजिंग, 22 अप्रैल . चीनी चिकित्सा और स्वास्थ्य आयोग के चिकित्सा नीति विभाग की निदेशक चाओ याहुइ ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सेवा उद्योग के खुलेपन के विस्तार के परीक्षात्मक कार्य शुरू होने के बाद चीन ने मुख्य भूमि के बाहर की पूंजी से संचालित चिकित्सा संस्थाओं के विकास और बाहरी चिकित्सकों के आकर्षण में प्रगति प्राप्त की है.
अब चीन की मुख्य भूमि में संयुक्त पूंजी और बाहरी पूंजी से संचालित चिकित्सक संस्थाओं की संख्या 150 से अधिक हो गई है और बाहर से आए अल्पकालीन कार्यरत चिकित्सकों की संख्या 1,500 से अधिक है.
परिचय के अनुसार, चीन ने अब हांगकांग, मकाउ और थाईवान के सेवा प्रदानकर्ताओं को संयुक्त चिकित्सा संस्था तथा सिंगल पूंजी वाला अस्पताल स्थापित करने और विदेशी निवेशकों को संयुक्त चिकित्सा संस्था संचालित करने की अनुमति दी है. पिछले साल के अंत में चीन ने पेइचिंग, शांगहाई और थ्येनचिन समेत 9 केंद्र प्रशासित शहरों व प्रांतों में विदेशी पूंजी से संचालित अस्पताल खोलने की अनुमति दी.
चाओ याहुइ ने बताया कि विदेशी पूंजी की चिकित्सक संस्थाएं एक तरफ वाणिज्यिक वातावरण के सुधार और स्थानीय नागरिकों को विभिन्न स्तरों व किस्मों की चिकित्सा प्रदान करने में सकारात्मक भूमिका निभाती हैं. दूसरी तरफ उनके प्रबंधन विचार और सेवा मॉडल घरेलू चिकित्सक संस्थाओं के लिए कुछ हद तक सीखने योग्य हैं.
बाहरी चिकित्सकों के आकर्षण की चर्चा में चाओ याहुइ ने बताया कि चीन हांगकांग, मकाउ, थाईवान और विदेशों के डॉक्टर मुख्य भूमि में अल्पकाल के लिए काम करने की अनुमति देता है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
किस पेट्रोल से मिलता है सबसे अच्छा माइलेज? देखें चौंका देने वाले नतीजे ˠ
NEET PG 2025: आवेदन सुधार विंडो आज से खुली
Madhya Pradesh: पड़ोसी ने महिला के साथ बना लिए अवैध संबंध, हद तो तब हो गई जब...
भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे हाई अलर्ट पर! कई ट्रेनें रद्द और री-शेड्यूल, देखें पूरी लिस्ट
India-Pak tension: राजस्थान के सीमावर्ती जिलों को मिलेंगे पांच-पांच करोड़, सीएम ने जारी किए आदेश