बरेली, 26 सितंबर . Police ने बरेली के इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर की ओर से ज्ञापन सौंपने की घोषणा के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. उनके आवास की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर भारी Police बल तैनात किया गया है और बाहर भी Police बल तैनात हैं.
मौलाना तौकीर रजा ने ‘मोहम्मद’ से जुड़े पोस्टर और टिप्पणियों के मामले में धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया था. हालांकि, प्रशासन की तरफ से अनुमति न मिलने के कारण उन्होंने देर रात अपने धरने को स्थगित करने का फैसला लिया. इसके साथ ही, जानकारी आई कि मौलाना तौकीर रजा इस मामले में President के नाम एक ज्ञापन भेजेंगे.
इससे पहले, मौलाना तौकीर रजा ने एक पत्र जारी कर लोगों से अपील की कि वे जुमे की नमाज अदा करने के बाद सीधे अपने घरों को लौट जाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखें. पत्र में कहा गया कि नवरात्रि, दुर्गा पूजा और उर्स जैसे धार्मिक आयोजनों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी.
इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल ने पत्र में स्पष्ट किया कि इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है और लोगों को इसमें शामिल होने की जरूरत नहीं है. सभी से शांति बनाए रखने और अपने घरों को लौटने की अपील की गई.
जिला प्रशासन ने धारा 123 लागू होने के कारण बिना अनुमति किसी भी रैली, धरना-प्रदर्शन या अन्य कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगाई है. इसके साथ ही, उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई. फिलहाल, Police प्रशासन अलर्ट मोड पर है और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर और नारों से नया विवाद उपजा है. कई जिलों में इस तरह के पोस्टर लगाने की घटनाएं देखी गईं. Police की तरफ से First Information Report जैसी अफवाहों के बाद इस मामले ने और तूल पकड़ा है.
–
डीसीएच/एबीएम
You may also like
Goon Killed By UP Police: यूपी पुलिस ने अब एक लाख के इनामी बदमाश महताब को मार गिराया, एनकाउंटर में सब इंस्पेक्टर और कॉन्सटेबल भी गोली लगने से घायल
4 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
????? ???? ??? ??????? ???????? ?? ???: ???????? ?? ??????? ????? ??? ????? ?? ?????
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया दीपावली पर तोहफा, डीए में हुई 3% की बढ़ोतरी
भारी बारिश का अलर्ट: 4 से 7 अक्टूबर तक इन राज्यों में मचेगा कोहराम, IMD की चेतावनी!