अगली ख़बर
Newszop

लोकतंत्र खतरे में नहीं है, बल्कि राहुल गांधी का भविष्य खतरे में है: मंत्री नितिन नबीन

Send Push

Patna, 3 अक्टूबर . बिहार Government के मंत्री नितिन नबीन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए हालिया बयानों को निराधार बताया है. उनका कहना है कि राहुल गांधी जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं तो वहां India को अपमानित करने वाला ही बयान देते हैं. उनका कहना है कि राहुल गांधी जिस तरीके की बायनबाजी कर रहे हैं उससे उनका भविष्य खतरे में नजर आ रहा है.

मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि India का लोकतंत्र खतरे में नहीं है, बल्कि राहुल गांधी का भविष्य खतरे में है. देश की जनता और खासकर बिहार की जनता यह अच्छी तरह जान चुकी है कि जब भी राहुल गांधी विदेश जाते हैं, वे देश के लिए अपमानजनक बातें ही करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि देश का लोकतंत्र तब खतरे में था जब कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी लागू की थी. आज लोकतंत्र सुरक्षित हाथों में है.

नवीन ने कहा कि कांग्रेस Government के राज में केवल जनता की आवाज दबाने का काम किया गया था. लेकिन अब जनता अपने चुने हुए प्रतिनिधियों के जरिए Government चलाती है. आज जनता की सुनी जाती है, ना कि कांग्रेस Government के समय की तरह दबाया जाता है.

वहीं संजय राउत को लेकर मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि वे जो क्या बोलते हैं, ये सिर्फ वही समझ सकते हैं, लेकिन इतना तय है कि रावण अन्याय का प्रतीक होता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पीएम Narendra Modi की Government ने अत्याचारी Governmentों को खत्म कर दिया है और देश में न्याय और विकास की राह पर आगे बढ़ रही है.

नितिन नबीन ने रूसी President पुतिन द्वारा Prime Minister Narendra Modi की तारीफ पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि Narendra Modi ने पूरे 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान बढ़ाया है और यदि कोई उनके लिए तारीफ करता है, तो यह पूरे देश के लोगों के सम्मान को बढ़ाने जैसा है. उनके मुताबिक, मोदी की नेतृत्व क्षमता ने India को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.

पीआईएम/डीएससी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें