Next Story
Newszop

दिल्ली अस्पताल घोटाला : सौरभ भारद्वाज के आवास पर ईडी की रेड, वीरेंद्र सचदेवा का 'आप' पर निशाना

Send Push

New Delhi, 26 अगस्त . दिल्ली अस्पताल निर्माण घोटाले की जांच को लेकर ईडी ने Tuesday को सौरभ भारद्वाज के आवास समेत दिल्ली-एनसीआर में 13 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ईडी की इस कार्रवाई के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है. एक तरफ, आम आदमी पार्टी (आप) ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया. दूसरी तरफ, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और भाजपा विधायक हरिश खुराना ने आम आदमी पार्टी पर जुबानी हमला किया.

वीरेंद्र सचदेवा ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “भ्रष्टाचारियों की जमात में शामिल आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री पर आज जांच एजेंसी ने मेडिकल घोटाले के मामले में छापेमारी की है. हम यह बात पहले दिन से कहते आ रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने दिल्ली को लूटने का काम किया है. अस्पतालों के निर्माण, दवाइयों एवं उपकरणों की खरीद में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया, जिसका परिणाम आज सबके सामने है.”

उन्होंने आगे लिखा, “दिल्ली में भारी घोटाला करने वाले ये लोग अब नाम बदलकर दूसरे राज्यों की जनता को भी गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. जाँच एजेंसी की कार्रवाई के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, वे यह और स्पष्ट करेंगे कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में किस स्तर तक लूट मचाई!”

भाजपा विधायक हरिश खुराना ने लिखा, “आप दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के यहां ईडी की रेड. हॉस्पिटल निर्माण के मामले को लेकर रेड. लो जी भ्रष्टाचार का एक और मामला इस अरविंद केजरीवाल सरकार का.”

इससे पहले आतिशी ने एक पोस्ट में लिखा, “आज सौरभ भारद्वाज के यहां रेड क्यों हुई? पूरे देश में Prime Minister Narendra Modi की डिग्री पर सवाल उठ रहे हैं. क्या मोदी जी की डिग्री फर्जी है? इस चर्चा से ध्यान हटाने के लिए ही यह रेड डाली गई है. जिस समय का केस बताया जा रहा है, उस समय सौरभ भारद्वाज मंत्री भी नहीं थे. यानी पूरा केस ही झूठा है.”

आतिशी ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन को तीन साल जेल में रखकर आखिरकार सीबीआई और ईडी को क्लोजर रिपोर्ट देनी पड़ी. इससे साफ है कि आप नेताओं पर लगाए गए सारे केस सिर्फ राजनीति से प्रेरित और निराधार हैं.

पीएसके

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now