वाशिंगटन, 7 नवंबर . India के अमेरिका में राजदूत विनय क्वात्रा ने अमेरिका के दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री पॉल कपूर से वाशिंगटन स्थित ऑफिस में मुलाकात की. यह उनकी चार दिनों में दूसरी मुलाकात थी.
स्टेट डिपार्टमेंट के दक्षिण और मध्य एशिया विभाग ने ‘एक्स’ पर बताया कि पॉल कपूर ने क्वात्रा के साथ भारत-अमेरिका साझेदारी को आगे बढ़ाने पर बातचीत की और आगे भी बातचीत जारी रखने की इच्छा जताई.
इससे पहले Monday को क्वात्रा ने वाशिंगटन स्थित अपने आवास पर कपूर की मेज़बानी की थी. क्वात्रा ने भी ‘एक्स’ पर लिखा था कि उन्होंने पॉल कपूर के साथ भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने पर सार्थक चर्चा की.
उनकी दूसरी मुलाकात ऐसे दिन हुई है जब अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह जल्द ही India की यात्रा करना चाहते हैं. उन्होंने Prime Minister Narendra Modi को अपना मित्र बताते हुए उनकी प्रशंसा की.
ट्रम्प ने कहा, “वह मेरे मित्र हैं और हम बात करते रहते हैं. उन्होंने मुझे आने के लिए कहा है. मैं जाने की योजना बनाऊँगा. वह एक महान व्यक्ति हैं.”
जब उनसे पूछा गया कि क्या यह यात्रा अगले साल हो सकती है, तो ट्रंप ने कहा, “संभव है.” उन्होंने 2020 में अपनी India यात्रा की याद भी की और उसे शानदार बताया.
पॉल कपूर एक भारतीय मूल के सुरक्षा विशेषज्ञ हैं. इससे पहले वे 2020-21 के दौरान स्टेट डिपार्टमेंट में दक्षिण और मध्य एशिया, इंडो-पैसिफिक रणनीति और भारत-अमेरिका संबंधों से जुड़े मुद्दों पर काम कर चुके हैं. वे दोनों देशों के बीच रक्षा और रणनीतिक बातचीत को आगे बढ़ाने में भी शामिल रहे हैं.
कपूर ने अपनी नियुक्ति के समय कहा था कि उनका जीवन मानो “एक चक्र पूरा कर रहा है”, क्योंकि उनका जन्म New Delhi में हुआ था, लेकिन उनका पालन-पोषण अमेरिका में हुआ. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका करियर उन्हें फिर उसी देश से महत्वपूर्ण रूप में जोड़ देगा जहां उनका जन्म हुआ था.
India और अमेरिका के संबंधों पर बोलते हुए कपूर ने कहा था कि दोनों देशों की कई साझा प्राथमिकताएं हैं — जैसे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्वतंत्र माहौल बनाए रखना, व्यापार बढ़ाना, तकनीक और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना आदि.
Pakistan को लेकर उन्होंने कहा था कि जहाँ अमेरिका के हितों के अनुरूप होगा, वहाँ सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर विचार किया जाएगा.
यह विभाग दक्षिण और मध्य एशिया क्षेत्र में अमेरिका की सुरक्षा, आर्थिक सहयोग, आतंकवाद-रोधी रणनीति और बुनियादी ढांचे से जुड़े नीतिगत निर्णयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
–
एएस/
You may also like

बांग्लादेश में विद्रोह को संभालने में गलती हुई... शेख हसीना ने कहा, फांसी की सजा मिले तो हैरानी नहीं!

यकीन नहीं होता तुम चले गए... अनुनय सूद की गर्लफ्रेंड शिवानी परिहार ने जताया दुख, परिवार की ये अपील

Kalyan Banerjee: कल्याण बनर्जी के खाते से उड़ाए 55 लाख रुपये, साइबर फ्रॉड ने KYC के नाम पर लगा दिया चूना

Box Office: 'द ताज स्टोरी' और 'बाहुबली द एपिक' को 7वें दिन झटका, 17 दिन में 'थामा' पानी-पानी, 'दीवानियत' चमकी

'11 अगस्त का आदेश वापस लिया गया', आवारा कुत्तों को हटाने के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट के वकील




