Patna, 12 सितंबर . बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने Friday को 24 घंटे के भीतर Patna और खगड़िया में हुई दो हत्याओं के बाद बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल उठाया. साथ ही उन्होंने राज्य में अपनी नई यात्रा की घोषणा की.
पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने पूरे बिहार में एक नई यात्रा की घोषणा की. उन्होंने कहा, “अब हम मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान छूटे हुए 16 जिलों तक जाएंगे. यह नई यात्रा हमें उन इलाकों तक ले जाएगी.”
उन्होंने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, “बिहार की सड़कें खून से लाल हो गई हैं. हर जगह हत्याएं हो रही हैं. खगड़िया में तो Thursday रात हमारे विधायक के ड्राइवर की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. इससे पहले Patna में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी जब एक राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सरकार बेसुध है जबकि अपराध सुनियोजित तरीके से बढ़ रहे हैं. इन घटनाओं की योजना उपChief Minister के आवास से बनाई जा रही है. अपराधी अब सम्राट और विजय बन गए हैं.”
राजद नेता ने भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया और दावा किया कि यह व्यवस्था के हर स्तर तक पहुंच गया है.
उन्होंने कहा, “इंजीनियरों के घरों से करोड़ों रुपये बरामद हो रहे हैं. पुलिस थानों और प्रखंड कार्यालयों से लेकर उच्च नौकरशाही तक, भ्रष्टाचार व्याप्त है.”
तेजस्वी ने राघोपुर में हुई एक हत्या को चुनावी राजनीति से जोड़ने वाले उपChief Minister सम्राट चौधरी के विवादास्पद बयान पर निशाना साधते हुए कहा, “एक व्यक्ति की हत्या हुई है और न्याय की बात करने के बजाय, उपChief Minister यह पूछ रहे हैं कि इससे राजनीतिक लाभ किसे होगा. यह सत्ता में बैठे लोगों की गंदी और शर्मनाक सोच को दर्शाता है. ऐसे लोग उपChief Minister बनने के लायक नहीं हैं. अगर उन्हें राघोपुर की इतनी चिंता है, तो Prime Minister खुद आकर मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें.”
कांग्रेस द्वारा अपलोड किए गए एआई-जनरेटेड वीडियो, जिसमें एनडीए नेताओं ने माताओं का अपमान करने का दावा किया था, पर उठे विवाद पर, तेजस्वी ने भाजपा की आलोचना को खारिज कर दिया.
राजद नेता ने कहा, “मैंने वीडियो नहीं देखा है, लेकिन स्पष्ट रूप से वे लोगों का ध्यान अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे वास्तविक मुद्दों से भटका रहे हैं. भाजपा ने किसी और से ज़्यादा महिलाओं का अपमान किया है. जरा याद कीजिए कि Prime Minister मोदी ने सोनिया गांधी के खिलाफ क्या शब्द इस्तेमाल किए थे, या उन्होंने नीतीश कुमार के डीएनए का कैसे मज़ाक उड़ाया था. इससे बड़ा कोई अपमान नहीं हो सकता.”
Prime Minister Narendra Modi, अमित शाह और जेपी नड्डा के निर्धारित बिहार दौरों पर प्रतिक्रिया देते हुए, राजद नेता ने कहा कि उनका आना पूरी तरह से चुनावी था. उन्होंने कहा, “अब चुनाव आ गए हैं, तो वे आएंगे ही. लेकिन चुनाव खत्म होते ही वे बिहार को फिर से भूल जाएंगे.”
–
एससीएच
You may also like
Marathi Film 'Sabar Bonda' Set to Release in India After Sundance Success
RBI के नए नियम: चेक बाउंस पर सख्त कार्रवाई और ग्राहक सुरक्षा के उपाय
एक राजा और उसकी मुक्ति की अद्भुत कहानी
'महिला विधायकों को रेस्ट रूम से देखना चाहते हैं स्पीकर' विधानसभा में लगे एक्स्ट्रा कैमरों पर ये क्या बोले डोटासरा
पुण्यतिथि विशेष : ताराशंकर बंद्योपाध्याय की लेखनी समाज के लिए दर्पण, ग्रामीण भारत को मिली आवाज