करनाल, 13 मई . हरियाणा के करनाल के भरतपुर गांव में सोमवार रात दो-पक्षों में मारपीट हुई. मारपीट में घायल एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य तीन घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
घटना में घायल पक्ष के लोगों ने बताया कि बिना किसी विवाद के 8-10 की संख्या में आए लोगों ने उन पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है.
डायल 112 के इंचार्ज बलराज सिंह ने बताया, “घटना की सूचना मिली कि भरतपुर में दो पक्षों के बीच आपस में झगड़ा हुआ है, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे. झगड़े में घायल लोगों को एंबुलेंस से फौरन अस्पताल भिजवाया गया और इसकी सूचना करौंदा थाना इंचार्ज को दी. फिलहाल मामले की कार्रवाई की जा रही है.”
जांच अधिकारी दीपक कुमार ने बताया, “सुरेश और प्रवीण उर्फ पम्मी आपस में पड़ोसी हैं. दोनों में किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई थी. बात इतनी बढ़ गई कि दूसरे पक्ष ने सुरेश और उसके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें सुरेश को काफी ज्यादा चोट आई. हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. बाकी अन्य लोगों को भी ज्यादा चोट लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.”
उन्होंने बताया, “फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों की तलाश जारी है.”
वहीं, हमले में घायल एक महिला का कहना है कि दूसरे पक्ष के 8-10 लोग उनके घर में जबरदस्ती घुस गए और अचानक पूरे परिवार पर हमला करना शुरू कर दिया.
–
एससीएच/एएस
You may also like
Tata Motors : Tata की नई कार ने बढ़ाई Maruti-Toyota की टेंशन, जानें कीमत और फीचर्स
Crime: विवाद के दौरान शख्स ने दिखाई ऊँगली, तो 65 वर्षीय बुजुर्ग ने दांत से उंगली काट कर दिए दो टुकड़े, मामला दर्ज
मानसून की दस्तक: मई में ही इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD का ताजा अपडेट
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने ग्रुप डी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की
GAIL India Q4 Results & Dividend: सरकारी गैस कंपनी ने Q4FY25 में इतने करोड़ का नेट प्रॉफिट और ₹1 प्रति शेयर का डिविडेंड किया ऐलान