Patna/जोधपुर, 11 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के समापन के बाद भाजपा नेताओं ने इसे लोकतंत्र और विकास की जीत करार दिया है.
Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के समय ही यह स्पष्ट हो गया था कि जनता की भावनाएं किस दिशा में हैं. आज जब दूसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया है तो यह तय है कि जनता ने विकास और स्थिरता के पक्ष में मतदान किया है. निश्चित तौर पर विकास और लोकतंत्र की ही जीत होगी. बिहार में एनडीए की Government बनेगी.
वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि दूसरे चरण में रिकॉर्ड मतदान हुआ है, जो बिहार की जनता के विकास के प्रति उत्साह और विश्वास को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि लोगों ने विकसित बिहार और विकसित India के लिए मतदान किया है. बिहार की जनता को Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है. एनडीए के पांचों सहयोगी दलों पर जनता ने विश्वास जताया है, क्योंकि राज्य में हर क्षेत्र में काम हुआ है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर वर्ग के लोग खुश हैं और यही सुशासन का परिणाम है कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ है.
उन्होंने आगे कहा कि Prime Minister मोदी के ‘विकसित भारत’ का आधार ही बिहार के विकास का आधार है. नित्यानंद राय ने बताया कि महिला, युवा, किसान और गरीब ये चार स्तंभ बिहार और देश के विकास की नींव हैं. केंद्र और राज्य Governmentों ने इन चारों वर्गों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य किया है. यही कारण है कि जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. हमें विश्वास है कि बिहार में दो-तिहाई बहुमत से अधिक के साथ एनडीए की Government बनेगी.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

भैरवाष्टमी पर काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव सहित अष्ट भैरव का जन्मोत्सव धूमधाम से मनेगा

दशाश्वमेध घाट पर दिल्ली ब्लास्ट में मारे गये नागरिकों के नाम दीपदान

अमेरिका में एयरोस्पेस इंजीनियर बनना है, डिग्री लेकर कहां मिलेगी सबसे जल्दी जॉब? देखें टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट

कोषागार घोटाले के आरोपित की गिरफ्तारी पर रोक

कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव: 9 नए सचिवों की नियुक्ति




