नई दिल्ली, 11 सितंबर (Udaipur Kiran News). नेपाल के काठमांडू हवाई अड्डे के फिर से शुरू होने के बाद भारत सरकार ने वहां फंसे यात्रियों की मदद के लिए विशेष उड़ानों की व्यवस्था की है. इसी क्रम में एयर इंडिया ने बुधवार रात दिल्ली से काठमांडू के लिए विशेष विमान AI 221 रवाना किया. यह विमान रात करीब 8:30 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर काठमांडू पहुंचा. वापसी में AI 222 विमान देर रात लगभग 1 बजे काठमांडू से दिल्ली लौटने की संभावना है. इस विशेष विमान में कुल 170 यात्री यात्रा कर सकते हैं.
एयर इंडिया ने जानकारी दी कि गुरुवार को दिल्ली से काठमांडू के लिए 6 नियमित विमान रवाना होंगे और उतनी ही उड़ानें वहां से लौटेंगी. इसके अलावा एक और विशेष विमान भी चलाया जाएगा. यानी कल कुल 7 विमान दिल्ली से काठमांडू जाएंगे और 7 विमान वापस लौटेंगे.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा—
“नेपाल में हवाई अड्डा बंद होने से कई यात्री काठमांडू में फंसे हुए थे. अब एयरपोर्ट फिर से शुरू हो गया है. भारत सरकार का नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयर इंडिया और इंडिगो मिलकर आज शाम से और आने वाले दिनों में अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था कर रहा है. कल से नियमित उड़ानें भी बहाल हो जाएंगी.”
उन्होंने यह भी कहा कि एयरलाइंस को किराया सामान्य और उचित रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध हो सके.
You may also like
(संशोधन) मेघालय में आईईडी बरामद
फरीदाबाद के एनआईटी-3 में चाय रेहड़ी वाले बुजुर्ग को कार ने कुचला, मौके पर मौत
नशेड़ी निकला कौआ मुंह से छीनकर पी जाता` था सिगरेट लालच में इंसान को बना लिया बेस्ट फ्रेंड
त्योहारों से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा: DA में 3% की बढ़ोतरी, सैलरी में आएगा उछाल!
HDFC Vs PNB: किस बैंक से 20 लाख का होम लोन लेना होगा सस्ता, जानें मंथली EMI का पूरा कैल्कुलेशन