अहिल्यानगर, 26 सितंबर . Maharashtra के अहिल्यानगर के सुपा इलाके में लंबे समय से दहशत फैलाने वाले कुख्यात डकैत गिरोह को क्राइम ब्रांच Police ने दबोच लिया. नगर-पुणे हाइवे के चास घाट इलाके में डकैती की तैयारी कर रहे पांच आरोपियों को Police ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया.
Police ने आरोपियों के पास से एक इनोवा कार, पिस्तौल, जिंदा कारतूस और डकैती में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान समेत लगभग 8 लाख रुपए का माल जब्त किया. इस गिरोह का सरगना लंबे समय से इलाके में आतंक का पर्याय बन चुका था. Police ने गिरोह की दहशत खत्म करने और जनता में विश्वास कायम करने के लिए अनोखा कदम उठाया.
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें गांव में बारात निकालकर पूरे इलाके में घुमाया गया. इससे लोगों की आंखों के सामने अपराधियों की गुंडागर्दी चकनाचूर होती दिखाई दी. Police की इस कार्रवाई से हाइवे पर सफर करने वाले यात्रियों और स्थानीय जनता ने राहत की सांस ली और माहौल में सुकून महसूस किया.
इससे पहले, Thursday को एक अन्य कार्रवाई में Mumbai Police ने कांदिवली चारकोप इलाके में हुए व्यवसायी अयूब सैयद की हत्या मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया था. Police की जांच में यह सामने आया कि अयूब की हत्या उनके छोटे बेटे हामिद अयूब सैयद (41) और उनके बिजनेस पार्टनर शानू मुश्ताक चौधरी (40) ने करवाई थी. Police ने इस मामले में अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.
Mumbai Police ने हत्याकांड में शामिल फरार आरोपी शहनवाज कुरैशी को गोवंडी इलाके से गिरफ्तार किया. शहनवाज का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. नाबालिग रहते हुए उस पर हत्या का मामला दर्ज किया जा चुका है.
Police के मुताबिक, व्यवसायी अयूब सैयद की हत्या के लिए आरोपियों को करीब 6.5 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. करीब एक महीने पहले हामिद और शानू ने मिलकर हत्या की योजना बनाई थी. बताया जा रहा है कि करोड़ों की संपत्ति होने के बावजूद हामिद पैसों की तंगी से जूझता था. जब भी वह पैसे मांगता, उसके पिता उसे अपमानित कर देते. इसी नाराजगी और लालच में उसने पिता को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया और शानू को इसमें शामिल कर लिया.
–
पीएसके
You may also like
मप्रः कमिश्नर-कलेक्टर कांफ्रेंस 7 और 8 अक्टूबर को, दिशा निर्देश जारी
मंत्री शिल्पी तिर्की ने मुड़मा मेला की तैयारियों को लेकर की समीक्षा
युवा दस्ता ने पूजा समिति और अधिकारियों को किया सम्मानित
कोलकाता में 1000 रुपये की चाय: जानें इसकी खासियत और लोकप्रियता का राज़
80 वर्षीय बुजुर्ग के साथ 9 करोड़ रुपये की ठगी: चार महिलाओं का जाल