मुंबई, 23 मई . हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का एक और गाना ‘कयामत’ का टीजर रिलीज हो चुका है. ‘लाल परी’ और ‘दिल ए नादान’ के बाद अब इंटरनेट पर धमाल मचाने के लिए एक और नया गाना रिलीज होने वाला है. दरअसल, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नए गाने का टीजर शेयर किया. साथ ही पोस्ट में बताया गया है कि यह पूरा गाना कब रिलीज होने वाला है.
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए गाने ‘कयामत’ का टीजर रिलीज किया. टीजर की शुरुआत दमदार और पेपी म्यूजिक के साथ होती है. इसके बाद फिल्म की स्टारकास्ट गाने पर डांस करती हुई दिखाई देती है. टीजर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह गाना पार्टी सॉन्ग हो सकता है.
टीजर में शुरू में ‘नच दी फिरे’ गाने के बोल सुनाई देते हैं और फिर गाने के जोशीले बोल शुरू होते हैं, जिस पर गाने का नाम रखा गया है. सभी ‘हाय कयामत.. कयामत.. तू है कयामत.. पूरी की पूरी कयामत है’ गाने के बोल पर डांस स्टेप करते दिखते हैं.
इस टीजर को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा- ”सबसे धमाकेदार पूल पार्टी आपकी तरफ आ रही है! यह आम क्रूज नहीं बल्कि कयामत से भरा है! ‘कयामत’ गाना कल रिलीज होगा.”
फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, सौंदर्या शर्मा, चित्रांगदा सिंह, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, डीनो मोरिया, निकितिन धीर, रंजीत, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और नाना पाटेकर लीड रोल में नजर आएंगे.
अक्षय कुमार और रितेश देशमुख शुरू से ही इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं. बाकी कलाकार बाद में जुड़ते गए.
‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पहली कॉमेडी फिल्म साल 2010 में आई थी. दो साल बाद ‘हाउसफुल 2’ आई. इन दोनों फिल्मों को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था. 2016 में ‘हाउसफुल 3’ रिलीज हुई, जिसे साजिद और फरहाद ने निर्देशित किया.
2019 में ‘हाउसफुल 4’ पर्दे पर रिलीज हुई. इसे फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया. अब ‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं. वहीं साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.
–
पीके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
सुबह उठते ही दिखें ये 5 लक्षण, तो हो सकता है पेट का कैंसर! जानें अब वरना पड़ सकता है पछताना
बीसलपुर बांध में बढ़ा जलस्तर! सावन की पहली बारिश ने लौटाई मुस्कान, अब छलकने से चाँद कदम दूर है बांध
संजय लीला भंसाली की कालातीत कृति 'देवदास' का जादू
भाईजान का जब भी करता मन कमरे में दबोच करने लगते काम गंदा, अम्मी बोलीः चुपचाप करवाती रह फिर जो हुआ उसे देख नहीं हुआ किसी को भी यकीन '
BLF Attack On Pakistan Army: 9 जासूस समेत पाकिस्तान के 50 सैनिक मारने का बीएलएफ ने किया दावा, विद्रोही संगठन ने कहा- अब बलूचिस्तान की जनता चालबाजी में नहीं आने वाली