संयुक्त राष्ट्र, 12 अक्टूबर . संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस Monday को मिस्र के शहर शर्म अल-शेख में होने वाले “शांति सम्मेलन” में शामिल होने जा रहे हैं. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता कार्यालय ने दी.
कार्यालय के अनुसार, “महासचिव Monday को शर्म अल-शेख में शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मिस्र जा रहे हैं. उनके Wednesday को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय लौटने की उम्मीद है.”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मिस्र के President कार्यालय ने बताया कि यह सम्मेलन मिस्र के लाल सागर रिसॉर्ट शर्म अल-शेख में Monday को आयोजित होगा. इसका उद्देश्य गाज़ा में चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए एक समझौते को अंतिम रूप देना है.
मिस्र के President कार्यालय के अनुसार, इस बैठक की अध्यक्षता मिस्र के President अब्देल फतह अल-सीसी और अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त रूप से करेंगे. इसमें 20 से अधिक देशों के नेता शामिल होंगे. इनका लक्ष्य गाजा पट्टी में युद्ध समाप्त करना, मध्य पूर्व में शांति और स्थिरता स्थापित करना और क्षेत्र में सुरक्षा का एक नया दौर शुरू करना है.
इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता Friday को प्रभावी हो गया, जिसके बाद मिस्र, कतर, तुर्की और संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में शर्म अल शेख में दोनों पक्षों के बीच तीन दिनों तक गहन वार्ता हुई.
समझौते के पहले चरण में इजरायली सेना का गाजा सिटी, रफा, खान यूनिस और उत्तरी क्षेत्रों से हटना शामिल है. साथ ही पांच राहत मार्ग खोले जाएंगे ताकि सहायता सामग्री पहुंचाई जा सके, और दोनों पक्षों के बंधकों तथा कैदियों की रिहाई की जाएगी.
हमास के एक सूत्र ने Friday को बताया कि गाजा और मिस्र के बीच राफा क्रॉसिंग अगले सप्ताह के मध्य में फिर से खुलने की उम्मीद है ताकि लोगों की सीमित आवाजाही हो सके. हालांकि, इसके संचालन से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी घोषित नहीं की गई है.
–
एएस/
You may also like
Women's World Cup: स्मृति मंधाना ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड, ये बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज करवाई
Vodafone Idea का ₹1,048 प्लान — भारत का BEST 84-दिन का डेटा ऑफर
Congress In Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में अभी नहीं हो सका सीटों का बंटवारा, सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उठा सकती है ये बड़ा कदम
इन 7-सीटर गाड़ियों की मार्केट में रही धाक, देखें टॉप 10 कारों की लिस्ट, SUV से लेकर MPV तक
ऑटो सेक्टर में फिर छाई टाटा और मारुति! सितंबर में बिक्री के आंकड़े चढ़े ऊपर, रिटेल मार्केट शेयर में हुई बढ़ोतरी