Dubai , 21 सितंबर . India और Pakistan के बीच Dubai अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप सुपर-4 का मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों का सुपर-4 का यह पहला मैच है. हालांकि, इस मैच में भी वही हुआ जो 14 सितंबर को दोनों टीमों के बीच लीग चरण के मुकाबले में हुआ था.
14 सितंबर को India और Pakistan के बीच Dubai में खेले गए मुकाबले में टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने Pakistan के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था. इस मैच में भी सूर्यकुमार यादव ने सलमान अली आगा ने हाथ नहीं मिलाया. 14 सितंबर वाले मैच को जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के किसी खिलाड़ी ने भी Pakistanी टीम के किसी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया. इसे लेकर विवाद भी हुआ था. Pakistan के पूर्व क्रिकेटरों ने इसे खेल भावना का अपमान बताया था.
देखना होगा इस मैच की समाप्ति के बाद क्या खिलाड़ी हैंडशेक करते हैं, या पिछले मैच में शुरू हुई प्रथा इस मैच में भी कायम रहती है.
मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है.
Dubai की इस पिच पर एशिया कप में स्पिनर्स का दबदबा नजर आया है. यहां भले ही शुरू में रन बनाना आसान है, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, स्पिनर्स हावी होते नजर आते हैं. Dubai में Sunday को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मैच के दौरान बारिश की आशंका नहीं है.
India की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
Pakistan की प्लेइंग इलेवन
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
–
पीएके/
You may also like
शादी के बाद Google पर ऐसी चीजें` सर्च करती हैं नई नवेली दुल्हनें जानकर नहीं होगा यकीन
दिवाली पर मोटी कमाई करने का शानदार तरीका, अभी से शुरू करें ये बिजनेस, 10-15 दिनों में ही होगी अच्छी कमाई
आचार्य चाणक्य अनुसार हर मनुष्य` को` कुत्ते` से लेनी चाहिए ये 4 सीख जीवन में होंगे कामयाब
छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलाें में स्पेशल एजुकेटर के पदों पर हाेगी सीधी भर्ती , आवेदन सात अक्टूबर से
मुख्यमंत्री साय आज 'छत्तीसगढ़ माइनिंग कॉन्क्लेव 2025' और राष्ट्रीय मछुवारा जागरूकता सम्मेलन में होंगे शामिल