रांची, 22 अक्टूबर . Jharkhand की राजधानी रांची में 24 से 26 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली चौथी साउथ एशियन एथलेटिक्स फेडरेशन (सैफ) सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियां जोरों पर हैं. इस अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन के उद्घाटन समारोह में Chief Minister हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल और युवा मामले विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार, खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक शेखर जमुआर और Jharkhand ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव मधुकांत पाठक Wednesday को Chief Minister आवासीय कार्यालय पहुंचे.
उन्होंने Chief Minister से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने Chief Minister को औपचारिक रूप से उद्घाटन समारोह में शामिल होने का आमंत्रण पत्र सौंपा. यह समारोह 24 अक्टूबर को मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शाम 6 बजे से शुरू होगा.
खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने Chief Minister को आयोजन की तैयारियों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में दक्षिण एशियाई देशों के शीर्ष एथलीट हिस्सा लेंगे, जिससे Jharkhand को वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा और आतिथ्य प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जिसमें सुरक्षा, यातायात और खिलाड़ियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है.
Chief Minister हेमंत सोरेन ने इस आयोजन को Jharkhand के लिए गर्व का विषय बताया. उन्होंने कहा, “Jharkhand लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करता रहा है. सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का रांची में आयोजन हमारे लिए गर्व की बात है. इसका आयोजन भव्य और शानदार होना चाहिए, ताकि खेल के क्षेत्र में Jharkhand की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान स्थापित हो.”
उन्होंने आयोजन समिति को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हों और खिलाड़ियों व दर्शकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. यह आयोजन न केवल खेल प्रेमियों के लिए उत्साहवर्धक है, बल्कि Jharkhand की खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
दूसरी ओर, इस आयोजन को लेकर स्थानीय निवासी भी खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं.
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
महुआ माजी ने किया छठ घाटों का निरिक्षण, दिया निर्देश
अपना घर आश्रम में उल्लास से मनाया गया गोवर्धन पूजा
जानलेवा हमला मामले में तीन गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद
77 वर्षीय व्यक्ति ने 20 साल की मेहनत से जीती लॉटरी, मिली 40 लाख की रकम
झेलम एक्सप्रेस में तथाकथित फर्जी टीटीई पकड़ा, 1620 रुपये बरामद