New Delhi, 5 अक्टूबर . शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर डबल इंजन की Government को घेरते हुए कहा कि बीते 20 साल में विकास का ढोल पीटने वाली पार्टी से बिहार की जनता पूछ रही है कि विकास कहां है.
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने से बातचीत में कहा कि भाजपा को पता है कि वे सत्ता से बाहर होने वाले हैं, इसलिए चुनाव आयोग को सुझाव दे रहे हैं कि बुर्का पहनकर आने वाली महिलाओं की पहचान मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) से कराई जाए.
चतुर्वेदी ने इसे भाजपा की ‘ध्रुवीकरण की मानसिकता’ करार देते हुए कहा कि यह सत्ता से बेदखली के डर का प्रमाण है. इसलिए हर तरह से जीत हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. यह ध्रुवीकरण की मानसिकता दिखाता है. बिहार इनके हाथों से फिसल रहा है, इसलिए जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है. बिहार की जनता पूछ रही है विकास कहां है? डबल इंजन Government में कौन सा कार्य हुआ? उन्होंने आगे कहा कि यह बेहद शर्मनाक है. जो सुझाव देते हैं, उनके वोटर लिस्ट से नाम काटना चाहिए.
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार करने पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल पहले भी गोवा में चुनाव लड़ चुके हैं और कुछ सीटें जीत चुके हैं. इसी तरह, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भी अकेले चुनाव लड़ा है. टीएमसी और आप दोनों ही इंडिया ब्लॉक का हिस्सा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सभी Political दल अपनी पहुंच बढ़ाने और लोगों का विश्वास जीतने के लिए लगातार काम करते हैं. उसी हिसाब से गोवा की जनता को अपनी पार्टी का विकल्प दे रहे हैं.
कोलकाता को सुरक्षित शहर बताए जाने के बाद भाजपा द्वारा डेटा की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने पर चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा के साथ समस्या यह है कि वे अपने शासित राज्यों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल हैं. Madhya Pradesh, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध की सीमाएं पार हो चुकी हैं. पश्चिम बंगाल की सराहना करने के बजाय, वे डेटा पर सवाल उठा रहे हैं. कहीं न कहीं भाजपा को अपने शासित प्रदेशों में भी यही डेटा लागू करना चाहिए.
लद्दाख के कार्यकर्ता सोनम वांगचुक मामले पर उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि Supreme court उन्हें राहत देगा. वे लद्दाख के लोगों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कई कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी की तारीफ की है. आखिर में उन्हें एंटी-नेशनल कहना गलत है. जो दोषी है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
खेल के क्षेत्र में बहुत कुछ किया जाना बाकी: हरभजन सिंह
अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के परिवार के साथ किया लंच, अपना वादा निभाया
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बारबाडोस में राष्ट्रमंडल सम्मेलन में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे
बिहार में एनडीए की अप्रत्याशित जीत होने वाली है : सिद्धार्थ नाथ सिंह
कटक में इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए बंद, गृह विभाग ने जारी किया आदेश