New Delhi, 26 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनावी अभियान जोर-शोर से चल रहा है. महागठबंधन के Chief Minister पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव लगातार धुआंधार चुनावी सभाएं कर रहे हैं, जिनमें भारी भीड़ उमड़ रही है.
इस बीच, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग संविधान बचाने की बात करते हैं, वे अब संविधान बदलने की साजिश रच रहे हैं.
अमित मालवीय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें राजद के एमएलसी कारी शोएब यह कहते नजर आ रहे हैं कि यदि महागठबंधन की Government बनी, तो वक्फ कानून को फाड़कर फेंक दिया जाएगा. मालवीय ने इस बयान को आधार बनाकर राजद पर संविधान के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है.
अमिल मालवीय ने एक्स पोस्ट में लिखा, ”खगड़िया में राजद के एमएलसी कारी शोएब ने ऐलान किया कि अगर तेजस्वी यादव Chief Minister बने, तो वे संविधान बदल देंगे और वक्फ कानून में संशोधन करेंगे. जो लोग दिन-रात संविधान बचाने की बात करते हैं, वही उसे बदलने की साजिश रच रहे हैं ताकि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की जमीन और अधिकार हड़प सकें.”
अमित मालवीय ने अपने पोस्ट में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का जिक्र करते हुए पूछा कि अब सवाल राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से है, जो खुद को संविधान के स्वयंभू रक्षक बताते हैं. क्या वे कारी शोएब जैसे लोगों को गरीब और वंचित हिंदुओं की जमीन और आरक्षण पर कब्जा करने देंगे?”
बताते चलें कि वायरल वीडियो में राजद एमएलसी कारी शोएब लोगों से अपील कर रहे हैं कि बिहार में अगली Government महागठबंधन की लानी है क्योंकि महागठबंधन की Government बनने के बाद हम लोग उनका इलाज करेंगे जिन्होंने वक्फ बिल का समर्थन किया था. राजद के एमएलसी का सीधे तौर पर निशाना बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार पर था.
–
डीकेएम/
You may also like

हंसिका मोटवानी ने रणथंभौर नेशनल पार्क में बिताया वक्त, बाघों और भालुओं का किया दीदार

एसजीपीजीआई में जल्द शुरू होगा 'फैटी लिवर और मोटापा क्लिनिक', बढ़ते एनएएफएलडी मामलों पर फोकस

भागकर शादी करने पहुंचे हिन्दू युवती और मुस्लिम युवक, कोर्ट के बाहर जमकर हुआ हंगामा, अब प्रेमी-प्रेमिका पुलिस हिरासत में

Bihar: छठ पूजा के बाद बिहार में एक्टिव होंगे राहुल गांधी और प्रियंका, खरगे भी कसेंगे कमर,कांग्रेस ने बनाया चुनाव प्रचार का खास प्लान

दत्ताजी राव गायकवाड़: बड़ौदा को पहली बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी




