चंडीगढ़, 31 अक्टूबर . पंजाब के फिरोजपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक Pakistanी घुसपैठिये को धर दबोचा है.
आरोपी फिरोजपुर के जलालाबाद के पास भारत-Pakistan अंतर्राष्ट्रीय सीमा को अवैध रूप से पार कर आया था.
घुसपैठिए की पहचान Pakistan के शकरगढ़ जिले की नारोवाल तहसील के निवासी के रूप में हुई है. शुरुआती पूछताछ के बाद उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए लाखा के बेहराम Police स्टेशन को सौंप दिया गया है. यह गिरफ्तारी सीमा पार से किसी भी खतरे से देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए बीएसएफ जवानों की दृढ़ प्रतिबद्धता और 24 घंटे सतर्कता की पुष्टि करती है.
इससे पहले बीएसएफ के जवानों ने Thursday को Rajasthan के जैसलमेर जिले में भारत-Pakistan सीमा के पास घूमते एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई थीं.
सूत्रों के अनुसार, बिहार के अररिया जिले का निवासी मोहम्मद इकबाल (लगभग 40) नामक व्यक्ति को मुरार सीमा क्षेत्र में बीएसएफ जवानों ने नियमित गश्त के दौरान पकड़ा. कथित तौर पर वह प्रतिबंधित सीमा क्षेत्र के पास संदिग्ध तरीके से घूम रहा था. बीएसएफ की एक टीम ने तुरंत इकबाल को हिरासत में ले लिया और घटनास्थल पर ही उससे प्रारंभिक पूछताछ की.
एक सूत्र ने कहा कि वह व्यक्ति कोई वैध पहचान पत्र या संवेदनशील क्षेत्र में जाने की अनुमति दिखाने में विफल रहा. उन्होंने आगे कहा कि उसके जवाबों से और भी संदेह पैदा हुआ.
प्रारंभिक पूछताछ के बाद बीएसएफ ने इकबाल को आगे की जांच के लिए शाहगढ़ Police को सौंप दिया. अधिकारियों ने कहा कि Police ने यह पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी है कि वह बिना किसी रोक-टोक के अत्यधिक प्रतिबंधित क्षेत्र में कैसे पहुंच गया.
एक Police सूत्र ने इस मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यधिक संवेदनशील बताते हुए कहा कि उसकी पृष्ठभूमि, यात्रा मार्ग और संभावित उद्देश्यों की पूरी तरह से जांच की जा रही है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

Aurton Ki Mandi: इस जगह लगती हैं औरतों की मंडी, मात्र 4 हजार में बिक जाती हैं वर्जिन लड़कियां, नर्क से भी बदतर होते हैं हालात

Tulsi Vivah 2025 Vidhi And Puja Samagri : तुलसी विवाह संपूर्ण विधि और पूजा सामग्री लिस्ट यहां पढ़ें

Shreyas Iyer Discharged From Hospital : श्रेयस अय्यर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, अभी कुछ दिन फॉलोअप के लिए सिडनी में ही रहेंगे

जगतगंज व रामकटोरा के बीज विक्रेताओं के बिक्री केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण, बीज के 39 नमूने ग्रहित

झारखंड में चक्रवाती तूफान मोंथा पड़ा कमजोर, दो से मौसम होगा पूरा साफ




