New Delhi, 22 अगस्त . पंजाबी सिनेमा के चमकते सितारे और हास्य के बेताज बादशाह जसविंदर भल्ला (65) का Friday को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार Saturday को दोपहर 12 बजे मोहाली के नजदीक शमशान घाट पर किया जाएगा.
पंजाबी फिल्मों में उनके अनोखे अंदाज और जीवंत किरदारों ने लाखों दिलों में खास जगह बनाई थी. लंबी बीमारी के बाद उनके निधन की खबर ने पंजाबी मनोरंजन जगत को स्तब्ध कर दिया, और प्रशंसकों में शोक की लहर छा गई है.
वह पंजाबी सिनेमा के एक ऐसे सितारे थे, जिन्होंने पंजाबी कॉमेडी को एक अलग स्तर पर ले गए. उनकी बेजोड़ कॉमिक टाइमिंग, सादगी, और व्यंग्य से भरे संवाद हर वर्ग के दर्शकों को गुदगुदाते थे.
‘गड्डी चलती है छलांगा मार के,’ ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘जिंद जान’, ‘नौकर वोहटी दा’, और ‘बैंड बाजे’ जैसी फिल्मों में उनके शानदार अभिनय और जीवंत किरदारों ने दर्शकों के चेहरों पर हमेशा मुस्कान बिखेरी.
पंजाबी सिनेमा के लेजेंडरी अभिनेता और कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना के दोराहा में हुआ. भल्ला ने प्रोफेसर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनकी हास्य प्रतिभा ने उन्हें मनोरंजन जगत का सितारा बना दिया. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह फिल्मों में आएंगे. वह तो प्रोफेसर थे, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. साल 1988 में वह कॉमेडियन के तौर पर फिल्मों में सामने आए तो दर्शकों के दिलों में ऐसे बैठे कि उन्हें दर्शकों से भरपूर प्यार मिला.
उनकी बेजोड़ कॉमिक टाइमिंग, सादगी और व्यंग्य से भरे संवादों ने दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी.
पंजाब के इस मशहूर कॉमेडियन के निधन पर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. अमित बावा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “दुनियां को हंसाने वाला आज हमें रुला कर चला गया. जसविंदर भल्ला भारत के बेहतरीन कलाकारों में से एक थे. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को दुनियां में पहचान दिलाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही. उनका निधन अपूरणीय क्षति है. वाहे गुरु परिवार को इस दुःख की घड़ी में साहस प्रदान करें.”
–
डीकेएम/केआर
You may also like
मुंबई-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस अब 16 कोच के साथ चलेगी, त्योहारों में यात्रियों को मिलेगी राहत
अमेठी में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सुलझा, महिला और पति गिरफ्तार
डेमोग्राफी मिशन पर बोले उपेंद्र कुशवाहा, घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी
कन्या राशि वाले हो जाएं तैयार! 24 अगस्त को चमकेगी आपकी किस्मत
मप्र के समरदीप सिंह ने 64 सी नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक